चंडीगढ़।
पंजाब के सेक्टर 77 मोहाली स्थित अत्यधिक सुरक्षा वाले खुफिया ब्यूरो (IB) मुख्यालय में सोमवार देर शाम को ब्लास्ट हो गया. एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलीजेंस हेडक्वोर्टर की तीसरी मंजिल पर यह धमाका हुआ है. बताया जा रहा है कि आरपीजी (रॉकेट प्रोपेनल ग्रेनेड) गिरा और इससे जोरदार ब्लास्ट हुआ. धमाका देर शाम करीब 7.45 बजे हुआ. पुलिस का कहना है कि ग्रेनेड फटा नहीं है. फिलहाल पूरे एरिया को सील कर दिया गया है. चंडीगढ़ और पूरे पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. ग्रेनेड अटैक से बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए और दीवार को भी नुकसान पहुंचा है.

ये भी पढ़ें: आपके काम की खबर: 21 मई से 24 मई तक नहीं चलेगी जालंधर एक्सप्रेस, 25 मई तक कुल 31 यात्री ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानिए वजह और कौन-कौन से रूट होंगे प्रभावित

बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम ने की जांच

मौके पर बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की. पंजाब पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि हेडक्वॉर्टर में यह धमाका शाम 7 बजकर 45 मिनट के करीब हुआ. पुलिस ने बताया है कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच जारी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस महानिदेशक वीके भावरा से बात करके उनसे घटना की जानकारी ली है. गौरतलब है कि 4 दिन पहले ही पंजाब पुलिस की गुप्त सूचना के आधार पर हरियाणा के करनाल में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी गिरफ्तार किए गए थे. पंजाब पुलिस ने 5 मई को हुई इन गिरफ्तारियों को संभावित आतंकवादी हमले को सफलतापूर्वक टालने की कार्रवाई बताया था. पुलिस ने साथ ही कहा था कि ISI का राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश करने का दावा गलत है.

ये भी पढ़ें: पंजाब का जवान अरुणाचल प्रदेश में हुआ शहीद, भगवंत मान सरकार ने 1 करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का किया ऐलान

कुछ दिनों पहले ही कुछ आतंकी किए गए थे गिरफ्तार

डीजीपी वीके भावरा ने मीडिया को बताया था कि केंद्रीय एजेंसी से जानकारी मिली थी कि कुछ संदिग्ध विस्फोटक और हथियार लेकर फाजिल्का और फिरोजपुर जिलों में हैं. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आतंकवादियों ने बताया कि वे पाकिस्तान में रहने वाले हरविंदर सिंह उर्फ रिंडा के लिए काम करते हैं. रिंडा पंजाब, चंडीगढ़, महाराष्ट्र और हरियाणा में सक्रिय है और वह कई मामलों में वांछित है.

ये भी पढ़ें: पंजाब में आयुष्मान स्कीम बंद : प्राइवेट हॉस्पिटल्स में 40 लाख कार्डधारकों को नहीं मिलेगा मुफ्त इलाज