किसानों ने शुक्रवार को फिर से अंबाला-चंडीगढ़ हाईवे जाम कर दिया. धान की खरीद व लिफ्टिंग ने होने के विरोध में मोहाली के लालड़ू के पास किसानों ने चंडीगढ़-अंबाला हाईवे जाम कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के कार्यकारी सदस्य मनप्रीत सिंह अमलाला की अध्यक्षता में किसान हाईवे पर धरना लगाकर बैठ गए हैं। इस वजह से ट्रैफिक जाम हो गया है। वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं और वाहन चालक व यात्री खासे परेशान हो रहे हैं। किसानों ने स्थानीय आईटीआई चौक पर जाम लगाया है। किसानों के धरने की वजह से प्रशासन सहित पुलिस के हाथ-पांव फूल गए हैं। पुलिस ने जाम की स्थिति से बचने के लिए हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर स्थित झरमड़ी और जड़ोत से हंडेसरा की तरफ ट्रैफिक रूट को डायवर्ट किया है।
भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल के कार्यकारी सदस्य मनप्रीत सिंह अमलाला ने बताया कि पिछले दिनों चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री मान ने आश्वासन दिया था कि मंडियों में धान की खरीद और उठान को लेकर कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। बावजूद स्थिति आज भी वही है। इस कारण किसान मंडियों में परेशान हो रहे हैं। इसको लेकर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने सुबह 11 बजे स्थानीय आईटीआई चौक लालड़ू पर एकत्र होकर जाम लगा दिया। हालांकि आपातकालीन व आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को रास्ता दिया जा रहा है।
किसानों ने कहा कि वे अपनी फसल एमएसपी से कम रेट पर बेचने को मजबूर हो रहे हैं। इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जाम दौरान हाइवे से निकलने वाली दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी करें लग गई।

किसानों की मांग है कि सरकार मंडियों से तुरंत धान की खरीद और उठान प्रक्रिया शुरू करें। डीएपी खाद की कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाएं। बासमती की फसल पर एमएसपी देकर किसानों को राहत दी जाए। किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 29 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक डीसी ऑफिस मोहाली का घेराव किया जाएगा। मौके पर एसएचओ आकाश शर्मा सहित पुलिस टीम मौजूद है।
- चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को लेकर सांसद संतोष पांडे ने पूर्व सीएम बघेल पर कसा तंज, कहा- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया के नाम पर प्रदेश को ठगने का किया काम
- नदी में बहा बाघ का शव: कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम अलर्ट मोड पर, SDERF को दी सूचना
- प्रदेश में कांग्रेस की आर्थिक नाकेबंदी: खनिज संपदा की लूट और जंगल बचाने प्रदेशव्यापी आर्थिक नाकेबंदी कल, पीसीसी चीफ बैज ने आम जनता से की यह अपील
- मसाज के नाम पर ब्लैकमेल: पहले शख्स के उतारे कपड़े फिर वीडियो बनाकर 1 लाख ऐंठे, 3 लोगों ने ऐसे बनाया शिकार
- CMO की बैठक, स्वास्थ्य सचिव ने कहा- हमारी प्राथमिकता मरीज की जान है, न कि प्रक्रिया की जटिलता