मोहाली. मोहाली जिले में डायरिया के बाद अब डेंगू का डर भी सताने लगा. है. अब तक डेंगू के 18 मामले सामने आए हैं, लेकिन बदलते मौसम के साथ जो आस-पास के एरिया में माहौल बना हुआ है, उसे देख कर ऐसा लगता है कि जल्द ही डायरिया की तरह डेंगू भी लोगों को सताने लगेगा.
बलौंगी, जुझार नगर, झामपुर, माजरा और आस-पास के एरिया की बात करें तो वहां बहुत ज्यादा मच्छर पनप रहे हैं. जिला प्रशासन द्वारा इन जगहों पर साफ-सफाई करवाने के कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं. जिस कारण कभी भी जिले में डेंगू की मार झेलनी पड़ सकती है.
हालांकि जिला प्रशासन ने नगर निगम मोहाली को अपने एरिया में फॉगिंग करने के आदेश दिए हैं. लेकिन अभी तक नगर निगम, और हेल्थ विभाग ने गंभीरता के साथ डेंगू के लारवा की जांच शुरू नहीं की. जिस कारण अब तक जिले में डेंगू के लारवा को लेकर चालान भी काफी कम हो रहे हैं.


मोहाली डेंगू का रहा है हॉट स्पॉट


मोहाली जिला पिछले काफी समय से डेंगू के मामलों का हॉट स्पॉट बना रहा है. पिछले साल करीब 1517 मामले सामने आए थे. जबकि डेंगू से जिले में एक मरीज की मौत भी हुई थी. इसमें हैरानी की बात तो यह है कि पिछले साल डेंगू के कुल मामलों में से 80 फीसदी मामले अगस्त और सितंबर में ही सामने आए थे. वहीं डीएचओ ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए जिले में 65 टीमें डेंगू का लारवा चेक कर रही हैं. स्वास्थ्य विभाग मंदिरों और गुरुद्वारों में डेंगू से बचाव के लिए अनाउंसमेंट भी करवा रहा है. जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू का प्रभाव ज्यादा न हो. फेज- 6 अस्पताल में डेंगू के इलाज के लिए अलग से वार्ड भी बनाया गया है. यहां 100 बेड का इंतजाम किया गया है.