मोहाली. मोहाली पुलिस ने रविवार रात एक मुठभेड़ के बाद कतल, बलात्कार, नशीले पदार्थों की तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल कुख्यात अपराधी संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में संदीप की टांग में गोली लगी, और दोनों पक्षों से करीब 10 राउंड फायरिंग हुई।
पुलिस को 26 मई से संदीप की तलाश थी, लेकिन वह बार-बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस ने बताया कि घायल संदीप को फेज-6 के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ।
नशीले पदार्थों की सप्लाई के दौरान पुलिस ने घेरा
एसएसपी के अनुसार, 26 मई को मोहाली के फेज-1 में एक हत्या हुई थी। जांच में पता चला कि इस वारदात में संदीप और बबलू नाम के दो लोग शामिल थे। बबलू मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि संदीप ने पीछे बैठकर गोली चलाई थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए। बबलू को पुलिस ने दो-तीन दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं से गिरफ्तार किया था। तब से संदीप की तलाश जारी थी।
संदीप पिछले तीन दिनों से लखनौर इलाके में छिपा हुआ था और बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा था। रविवार को जब वह लखनौर में नशीले पदार्थों की सप्लाई के लिए आया, सीआईए मोहाली की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान संदीप ने पुलिस पर गोली चला दी और भागने का प्रयास किया। जवाब में पुलिस ने हवा में गोली चलाई। संदीप ने फिर दो गोलियां हवा में चलाईं, जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई में उसकी टांग में गोली लगी।

आठ आपराधिक मामले दर्ज
संदीप के खिलाफ हत्या, अपहरण, नशीले पदार्थों की तस्करी, हमला, बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत लगभग आठ एफआईआर दर्ज हैं। 26 मई को उसने मोहाली में एक और हत्या की थी। वह हिमाचल प्रदेश पुलिस का भी वांछित अपराधी है।
हथियारों की तलाश में पुलिस
मोहाली हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि संदीप को हथियार कहां से मिल रहे थे और वह किसके साथ रह रहा था। आज पुलिस ने संदीप से एक और हथियार बरामद किया है, लेकिन हत्याकांड में इस्तेमाल हथियार अभी तक नहीं मिला।
- मंच पर बैठे थे सीएम समेत BJP के दिग्गज: इंदौर महापौर के बेटे ने बुलेट ट्रेन को बताया वादा खिलाफी की रफ्तार, कहा- रेल में हो रहा दलाल का साथ, निशेष का विकास और जनता का विनाश
- UP में मौत बांट रहा बिजली विभाग! हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 12 साल के मासूम की मौत, लापरवाही बनी बच्चे का काल
- ‘मोदी जी खुद गाली देते हैं…’, PM मोदी की मां के अपमान पर दिग्विजय सिंह बोले- खुद को सनातनी कहते हैं, माता के देहांत पर मुंडन भी नहीं कराया
- बिहार चुनाव में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज कराना चाहती है लोजपा, सांसद बोले सीट बंटवारे पर एनडीए में चल रही चर्चा, लालू यादव पर साधा निशाना
- डिफेंस से लेकर सेमीकंडक्टर तक… भारत-सिंगापुर की 5 डील्स पक्की, ट्रंप के टैरिफ को दिखाया आईना