खिरेन्द्र यादव, कोण्डागांव। जिले के ब्लॉक बड़े राजपुर में  शिक्षा विभाग द्वारा मोहल्ला क्लास संचालित किया जा रहा है. यहां के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत 22 बच्चों कोरोना से संक्रमित हो गए. बच्चे कोरोना संक्रमित कैसे हुए किसी को पता नहीं चल पाई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि संस्था में अध्ययनरत छात्र में से कोई एक परिवार संक्रमित हुआ होगा, उस परिवार के बच्चे के माध्यम से बाकी बच्चे भी संक्रमित हो गए. वहीं बच्चों के माध्यम से दूसरे परिवार के लोग भी कोरोना संक्रमित हुए.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ टीआर कुंवर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा रूटीन चेकअप के दौरान 29 जनवरी को यह सभी 22 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए और उसमें से एक स्वास्थ्य कर्मचारी का बालक भी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. कहां से यह संक्रमित फैला है यह कहना मुश्किल होगा. लेकिन अभी सभी बच्चों कोआइसोलेट में ट्रीटमेंट दिया जा रहा है और किसी भी प्रकार से घबराने की कोई बात नहीं.