स्पोर्ट्स डेस्क- पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड जाना है, जहां उसे टेस्ट सीरीज खेलनी है, लेकिन उससे पहले पाकिस्तान की टीम को जो नियम है उसके मुताबिक इंग्लैंड जाने वाले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट करना होगा, जिसमें पाकिस्तान के 10 खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें मोहम्मद हफीज भी थे, और फिर मोहम्मद हफीज ने  फिर से अपना और अपने परिवार का कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी और उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने दावे के सबूत में मेडिकल रिपोर्ट भी पोस्ट की है।

मोहम्मद हफीज ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पीसीबी परीक्षण की कल रिपोर्ट में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद मैं दूसरी राय के तौर पर और अपने संतोष के लिए खुद ही अपने परिवार के सदस्यों के साथ टेस्ट करवाने के लिए गया और हमारी रिपोर्ट निगेटिव आई है, अल्लाह हम सभी को सेफ रखे।

वहीं मोहम्मद हफीज के फिर से कोरोना टेस्ट कराने को लेकर पीसीबी ने कहा है कि वो हफीज से काफी निराश हैं, बोर्ड के सीईओ खान ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा है कि मैंने हफीज से आज बात की है और उससे साफ तौर पर कहा है कि पूरे मसले पर उसके रवैय्ये से हम निराश हैं, उन्होंने कहा कि हफीज को प्रोटोकॉल के तहत पहले पीसीबी से बात करनी चाहिए थी, उन्होंने कहा कि हर
व्यक्ति को अपने स्तर पर जांच कराने का अधिकार है, लेकिन उसे पहले हमसे बात करनी चाहिए थी, क्योंकि उसने हमारे लिए परेशानी खड़ी कर दी है, उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि हफीज ने पहली बार मीडिया में हमारे नियम नहीं तोड़े हैं, उसका कंन्द्रीय अनुबंध नहीं है लेकिन टीम में चुने जाने के बाद उसे नियमों का पालन करना चाहिए था।