AUS vs IND: एडिलेड टेस्ट के दौरान भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच नोक-झोंक देखने को मिली थी। इस तीखी तकरार के बाद माहौल गरमा गया था और सिराज को दर्शकों से हूटिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं इस नोक-झोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। अब इस मामले में आईसीसी ने सख्त रुख अपनाते हुए दोनों खिलाड़ियों को सजा दी है। कौन सी है वो सजा ? आइए विस्तार से जानते हैं।

बता दें कि आईसीसी ने मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड को दोषी पाते हुए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। आईसीसी ने कहा है कि इन दोनों प्लेयर ने आईसीसी के नियम 2.5 का उल्लंघन किया है। इतना ही नहीं, आईसीसी ने ये भी माना है कि ट्रेविस हेड ने तो नियम 2.13 का भी उल्लंघन किया है। इसके साथ ही सिराज और ट्रेविस हेड को एक-एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। हालांकि राहत की बात अभी तक ये है कि दोनों प्लेयर को आगे किसी भी मैच के लिए प्रतिबंधित नहीं किया गया है।

एडिलेड में आखिर क्या हुआ था?

आपको बता दें कि पर्थ टेस्ट के बाद एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में ट्रेविस हेड ने अपनी टीम के लिए 140 रनों की शानदार पारी खेली थी। यही वो पारी थी, जिसने मैच का नक्शा ही बदलकर रख दिया। हेड को आखिरकार मोहम्मद सिराज ने आउट करने में कामयाबी हासिल कर ली। जैसे ही ट्रेविस हेड आउट हुए, उन्होंने सिराज से कुछ कहा। शायद हेड ने सिराज के लिए कुछ अच्छे शब्द नहीं कहे थे, इस पर सिराज ने भी उन्हें बाहर जाने का इशारा कर दिया। बात यहीं पर खत्म हो गई, लेकिन इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

देखें VIDEO

हेड ने दिया था ये बयान

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हेड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि उन्होंने सिराज से मजाक में वेल बोल्ड कहा था और इसके बाद ही सिराज ने उनसे अपशब्द कहे जिसका उन्होंने जवाब दिया। हेड ने कहा, “मैंने मजाक में कहा था वेल बोल्ड। इसके बाद उन्होंने मेरी तरफ इशारा किया। इसके बाद मैंने अपनी प्रतिक्रिया दी। मैं इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहता। मुझे लगता है कि मैंने जिस तरह से खेला था उसके बाद मैं बेहतर प्रतिक्रिया का हकदार था, लेकिन मुझे जो रिएक्शन मिला उससे मैं हैरान था। ये बात ज्यादा आगे चली गई, इससे मैं निराश हूं।”

हेड ने बोला झूठ – सिराज

सिराज ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, “मैंने सेलिब्रेशन किया था और कुछ बोला नहीं था। लेकिन मैंने सुना उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा है वो झूठ कहा है। हेड ने कहा है कि उन्होंने मुझे वेल बोल्ड बोला था। ऐसा तो कहीं से दिख ही नहीं रहा है कि उन्होंने ऐसा बोला है। हम लोग हर किसी का सम्मान करते हैं। मैं हर किसी का सम्मान करता हूं क्योंकि क्रिकेट जेंटलमैनस गेम है। लेकिन उनका जो तरीका था वो गलत था और वो मुझे अच्छा नहीं लगा। इसलिए मैंने बोला।”

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H