मुंबई। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (एसीयू) को एक ऐसे व्यक्ति के बारे में सूचना दी है, जिसने इस साल मार्च में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान अंदर की जानकारी हासिल करने के लिए उनसे संपर्क किया था. उन्होंने तुरंत मामले की सूचना बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों को दी.

बता दें कि भारतीय टीम ने फरवरी-मार्च में अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली थी. सीरिज के दौरान उस व्यक्ति ने सिराज से वॉट्सअप मैसेज कर टीम के अंदर की जानकारियां मांगी थीं. इसके बदले में उसने मोटी रकम का लालच दिया था. इस बात की जानकारी सिराज ने बीसीसीआई के एसीयू को दी.

इस जानकारी के बाद बीसीसीआई की यह यूनिट हरकत में आई और तेजी से जांच करते हुए उस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि सिराज से संपर्क करने वाला व्यक्ति कोई सट्टेबाज नहीं है, बल्कि मैचों पर सट्टा लगाने का आदी हैदराबाद का एक ड्राइवर था.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने कहा कि सिराज से संपर्क करने वाला कोई सट्टेबाज (बुकी) नहीं था. वह हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो मैचों पर सट्टा लगाता है. उसने सट्टेबाजी में काफी पैसा गंवा दिया था. इस कारण से उसने टीम के अंदर की जानकारी के लिए सिराज से संपर्क किया था. सिराज ने तुरंत इसकी जानकारी दी.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –