Mohammed Shami News: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वह अपनी पत्नी और बेटी के भरण-पोषण के लिए हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपये देगा. कोर्ट ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि इस रकम में से 50 हजार रुपये उनकी पत्नी हसीन जहां को और बाकी 80 हजार रुपये उनकी बेटी को दिए जाएंगे.

हालांकि, हसीन जहां इस रकम से खुश नहीं हैं, क्योंकि उन्होंने हर महीने 10 लाख रुपये की मांग की थी. साल 2018 में हसीन जहां ने 10 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ता की मांग को लेकर कानूनी याचिका दायर की थी.

याचिका में हसीन जहां ने कहा था कि वह निजी खर्च के लिए 7 लाख रुपये और बेटी के पालन-पोषण के लिए 3 लाख रुपये प्रति माह गुजारा भत्ता चाहती हैं. हसीन जहां अब फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील कर सकती हैं.

साल 2018 में शमी की जिंदगी में आया था भूचाल

साल 2018 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में भूचाल आ गया था. शमी की पत्नी हसीन जहां ने इस दिग्गज पर घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग, दहेज प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद मोहम्मद शमी ने पत्नी के आरोपों पर सफाई दी थी. बाद में शमी और हसीन जहां अलग हो गए.

आरोपों पर सफाई देते हुए शमी ने कहा था, ‘हसीन और उनके परिवार वाले कह रहे हैं कि वे सभी मुद्दों पर बैठकर बात करेंगे, लेकिन मुझे नहीं पता कि उन्हें कौन भड़का रहा है. हमारी निजी जिंदगी को लेकर जो कुछ भी चल रहा है वह पूरी तरह से झूठ है. मेरे खिलाफ कोई बड़ी साजिश है. यह मुझे बदनाम करने या मेरा करियर खत्म करने की कोशिश है. शमी ने यह भी कहा था कि वह देश के साथ विश्वासघात करने के बजाय मरना पसंद करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में कमाल का प्रदर्शन

32 साल के मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की. इस दौरान उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. शमी ने सबसे पहले फिन एलेन का विकेट लिया, फिर उन्होंने डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को भी पवेलियन भेजा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus