Mohammed Shami news: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर एक नया और बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मोहम्मद शमी की एक तस्वीर को लेकर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दरअसल, तस्वीर में शमी मैच के दौरान एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आ रहे हैं जिसे लेकर उन्हें टारगेट किया जा रहा है. इसी कड़ी में शमी के परिवार ने ट्रोलर्स को आइना दिखाया है.

शमी के चचेरे भाई ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

क्रिकेटर मोहम्मद शमी के चचेरे भाई मोहम्मद कैफ ने ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के मोहम्मद शमी के रोजा न रखने संबंधी बयान पर कहा, “कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन सीधे तौर पर इस्लाम का गुनहगार नहीं कह सकता. अब कोई भी मौलाना आकर इस तरह का बयान दे दे, यह सही नहीं है. बेशक रोज़ा हर किसी पर फर्ज़ है. इंसान जब सफर में होता है तो उसमें कुछ गुंजाइश होती है. ऐसे में इंसान रोज़ा बाद में रख सकता है. मौलाना का बयान समझाने के लिए होना चाहिए, न कि अपने ही लोगों को ट्रोल करने के लिए.”

ट्रोलर्स को शर्म आना चाहिए

परिवार के एक सदस्य ने कहा कि एक ओवर में ही लोगों की सांस फूलने लगती है. इतने टेंपरेचर में 10 ओवर फेंकना बहुत मुश्किल हो जाता है. मुल्क के लिए खेल रहा है, मुल्क के लिए करना ही पड़ता है. ट्रोलर्स पर कहा कि ऐसे ही लोगों को शर्म आना चाहिए. मुल्क के लिए खेलने वालों के लिए लोगों को ऐसी बातें नहीं बोलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मोहम्मद शमी से यही कहना चाहता हूं कि इन बातों पर ध्यान न दें, हौंसला रखें, 9 तारीख के मैच के लिए तैयारी करें.

इंडिया जीतेगी तो सभी का नाम होगा

वहीं एक अन्य महिला सदस्य ने कहा कि ट्रोल करने वालों को सोचना चाहिए कि वो मैच खेल रहा है, आपके देश के लिए खेल रहा है तो उन्हें ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए. रोजा रख कर वो कैसे बॉलिंग करेगा. ट्रोल करने वालों के बिलकुल भी दिमाग नहीं है. हम रोजा रख के कहीं बाहर जाते हैं तो सांस फूलने लगती है, प्यास लगने लगती है, वो बॉलिंग कैसे करेगा. आपके देश को वो जीतना चाह रहा है. इंडिया जीतेगी तो सभी का नाम होगा.

क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य?

वहीं मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर दिए गए बयान पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि “मेरा मानना ​​है कि इस तरह के बयान किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराए जा सकते. वह एक खिलाड़ी हैं और देश के लिए अच्छा खेल रहे हैं और हम कामना करते हैं कि भारतीय खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें और चैंपियंस ट्रॉफी जीतें.”

मोहम्मद शमी देश के लिए काम कर रहे हैं

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “जो खिलाड़ी मैदान में कड़ी मेहनत कर रहा है, दौड़ लगा रहा है, वो देश के लिए काम कर रहा है. हम चाहे किसी भी धर्म या मजहब के हों, हम अपने समाज के लिए, राष्ट्र के लिए काम करते हैं. मुझे समझता हूं कि मोहम्मद शमी देश के लिए काम कर रहे हैं और निश्चित रूप से पूरा देश उनके साथ खड़ा है, सभी की भावनाएं उनके साथ हैं.”

पूरा देश मोहम्मद शमी के साथ खड़ा है: प्रमोद कृष्णम

वहीं मौलाना के बयान पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “मोहम्मद शमी एक देशभक्त मुसलमान हैं. देशभक्त होना सबसे बड़ी पहचान है. मोहम्मद शमी इस समय देश के लिए जो कर रहे हैं, वह सबसे बड़ा पुण्य का काम है. सबसे बड़ी इबादत देश की खिदमत है. जो मोहम्मद शमी पर आरोप लगा रहे हैं मुझे लगता है उन्हें इस्लाम की जानकारी नहीं है…”

Mohammed Shami Controversy: मौलाना के बयान पर मचा बवाल

गौरतलब है कि बीते रोज ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा, “अनिवार्य कर्तव्यों में से एक है रोज़ा (उपवास) अगर कोई स्वस्थ पुरुष या महिला रोज़ा नहीं रखता है, तो वह बड़ा अपराधी है. भारत के एक प्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने मैच के दौरान पानी या कोई अन्य पेय पदार्थ पी लिया. लोग उन्हें देख रहे थे. अगर वह खेल रहे हैं, तो इसका मतलब है कि वह स्वस्थ हैं. ऐसी हालत में उन्होंने रोज़ा नहीं रखा और पानी भी पी लिया…इससे लोगों में गलत संदेश जाता है. रोज़ा न रखकर उन्होंने गुनाह किया है. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। शरीयत की नजर में वह अपराधी हैं. उन्हें खुदा को जवाब देना होगा.”

Lalluram.com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H