Mohammed Shami: भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होने की अफवाहों का खंडन किया है। शमी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उनके या बीसीसीआई के बयान के बिना ऐसी अफवाह न फैलाएं। शमी ने कहा कि मैं ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। साथ ही टीम से बाहर होने की अटकलों पर अपना रुख भी स्पष्ट किया।

बुधवार की शाम शमी ने उन रिपोर्टों के कोलाज के साथ एक्स पर लिखा, “इस प्रकार की बेबुनियाद अफवाहें क्यों? मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और ठीक होने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। न तो बीसीसीआई और न ही मैंने इस बात का जिक्र किया है कि मैं बॉर्डर गावस्कर सीरीज से बाहर हूं। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि वे अनौपचारिक स्रोतों से आने वाली ऐसी खबरों पर ध्यान देना बंद करें। कृपया रुकें और ऐसी फर्जी, फर्जी, फर्जी खबरें न फैलाएं।”

बता दें कि भारत में बीते साल आयोजित वनडे विश्व कप के दौरान टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी थी। बावजूद इसके, शमी विश्व कप में 24 विकेटों के साथ सर्वाधिक शिकार करने वाले गेंदबाज बने थे। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद उन्होंने मैदान से दूरी बना ली थी। इसके बाद शमी टखने की सर्जरी के लिए लंदन गए थे।

NCA में रिहैब पर हैं शमी

गौरतलब है कि मोहम्मद शमी टखने की चोट से उबरने के लिए एनसीए में रिहैब पर हैं। शमी ने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से अभी तक कोई मैच नहीं खेला है। भारतीय तेज गेंदबाज ने सर्जरी के बाद पहली बार जुलाई में गेंदबाजी फिर से शुरू की थी। इसके बाद से शमी लगातार अभ्यास करते हुए अपनी तस्वीरें साझा कर रहे हैं, जो रिकवरी की राह पर उनकी प्रगति को दर्शाता है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी टीम इंडिया

भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस साल के अंत में होगा, जहां पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। मोहम्मद शमी, जिन्होंने 2018-19 और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया में भारत की सीरीज जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, इस बार भी अहम साबित हो सकते हैं। शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। 2014 में पहली बार खेलने के बाद से, शमी ने ऑस्ट्रेलिया में 8 टेस्ट मैचों में 32 की औसत से 31 विकेट लिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H