Mohammed Shami comeback: टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी की वापसी पर बड़ा अपडेट आया है. इस स्टार पेसर को बंगाल ने डोमेस्टिक सीजन 2025-26 के 50 संभावित खिलाड़ियों की सूची में शामिल किया है.

Mohammed Shami comeback: कई महीनों की खामोशी के बाद मोहम्मद शमी को आखिरकार एक गुड न्यूज मिली है.इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की टीम में जगह नहीं पाने और आईपीएल 2025 के बाद से एक्शन से बाहर रहने के बाद अब शमी एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर वापसी की ओर बढ़ रहे हैं.उन्हें बंगाल क्रिकेट संघ ने आगामी घरेलू सीजन के लिए 50 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है.

मोहम्मद शमी 28 अगस्त से शुरू हो रही दलीप ट्रॉफी 2025 के जरिए मैदान पर वापसी कर सकते हैं. यह टूर्नामेंट अब अपने पुराने इंटर-जोनल फॉर्मेट में लौट आया है. पूरी संभावना है कि शमी ईस्ट जोन की ओर से खेलते नजर आएंगे. यह उनके लिए खुद को फिर से साबित करने और टीम इंडिया में वापसी का बेहतरीन मौका होगा.

बंगाल की संभावित खिलाड़ियों की सूची में शमी के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद और आकाश दीप जैसे मजबूत नाम भी शामिल हैं.अगर शमी इस मौके को भुना लेते हैं तो टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेले थे शमी

मोहम्मद शमी फरवरी 2025 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में कीवी टीम को मात देकर खिताब जीता था. शमी ने 5 मैचों में 9 विकेट लेकर भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे. वरुण चक्रवर्ती ने भी इतने ही विकेट 3 मैचों में लिए थे.

चोट से परेशान रहे हैं शमी

शमी पिछले एक साल में चोटों से भी जूझते रहे हैं. टखने की सर्जरी के बाद उन्हें घुटने की समस्याएं भी रही थीं. उन्होंने जनवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में वापसी की थी, जबकि नवंबर 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद वह लंबे समय तक बाहर रहे थे.

आखिरी बार आईपीएल 2025 में नजर आए थे

आखिरी बार शमी आईपीएल 2025 में दिखे थे, जहां उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेला. टीम छठे स्थान पर रही और शमी का प्रदर्शन भी फीका रहा. उन्होंने 9 मैचों में सिर्फ 6 विकेट लिए और उनका इकॉनमी रेट 11.23 तक पहुंच गया.

इंग्लैंड टूर पर क्यों नहीं मिली थी शमी को जगह?

शमी इंग्लैंड टूर पर टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. फिटनेस समस्याओं के चलते उन्हें टीम में नहीं चुना गया था. शमी ने पिछले साल टखने की सर्जरी कराई थी. जिसके चलते उन्हें दाएं घुटने में दर्द होने लगा था. इसी वजह से वो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी नहीं चुने गए थे. इस दिग्गज ने आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड में खेला था. उन्हें 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. तभी से वो टेस्ट टीम से बाहर हैं.

2013 में किया डेब्यू, आखिरी बार 2025 में पहनी थी टीम इंडिया की जर्सी

मोहम्मद शमी ने दाएं हाथ के स्टार बॉलर हैं. स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी के लिए पहचाने जाने वाले शमी के पास अच्छी खासी गती है. उनकी सटीक यॉर्कर सबसे बड़ा हथियार है, जिसके दम पर वो सालों से बल्लेबाजों को परेशान करते रहे हैं. 2013 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले शमी ने आखिरी बार 2025 की चौंपियंस ट्रॉफी में खेले थे, जिसके बाद वो आईपीएल 2205 में दिखे थे.

कैसा है मोहम्मद शमी का क्रिकेट करियर

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में जलवा दिखाया है. वो 64 टेस्ट की 122 पारियों में 229 विकेट निकाल चुके हैं. 108 वनडे में इस दिग्गज ने 206 बल्लेबाजों का खेल खत्म किया है, जबकि टी20 के 25 मैचों में शमी ने 27 विकेट निकाले थे. आईपीएल के 199 मैचों में वो अब तक 133 विकेट झटक चुके हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H