IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी बुधवार, 22 जनवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक करने के लिए तैयार हैं। वे दो साल से भी ज्यादा वक्त के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे। शमी अगले महीने होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि पहले मैच से ही वह प्लेइंग-11 का हिस्सा होंगे। इस मैच में शमी के पास अपने कुछ साथियों को पछाड़ने का मौका होगा।
आपको बता दें कि शमी आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में खेले थे। तब खेलते वक्त उनके बाएं पैर के टखने में चोट लगी थी, जिसके लिए उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ी। हालांकि, बीते साल के आखिर में जब शमी अपनी चोट से उबरे, तो उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसके बाद सेलेक्टर्स ने उन्हें इंग्लैंड के भारत दौरे और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया।
इन गेंदबाजों को पछाड़ सकते हैं शमी
बता दें कि शमी ने भारत के लिए केवल 23 ही मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 24 विकेट दर्ज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उनके पास कम मैचों में विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह, आवेश खान और इरफान पठान जैसे गेंदबाजों को पीछे छोड़ने का मौका होगा। अगर शमी अगले पांच मैचों में पांच विकेट ले लेते हैं, तो वह इन सभी गेंदबाजों से आगे निकल जाएंगे। शमी की मौजूदा फॉर्म और अनुभव को देखते हुए यह उनके लिए मुश्किल काम नहीं होगा।
- हरभजन सिंह: 28 मैचों में 25 विकेट
- आवेश खान: 25 मैचों में 27 विकेट
- इरफान पठान: 24 मैचों में 28 विकेट
टीम में वापसी पर क्या बोले शमी?
गौरतलब है कि शमी बीते दिनों कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पश्चिम बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-15 महिला क्रिकेटरों के लिए आयोजित सम्मान समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने टीम में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि देश के लिए जो खेलने की भूख है, वह कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। आपको अगर उससे प्यार है तो आप हमेशा फाइटबैक करते रहेंगे, चाहे आप 10 बार चोटिल क्यों न हो जाएं। मुझे लगता है कि देश के लिए खेलने की भूख कभी खत्म नहीं होनी चाहिए। मेरे दिमाग में हमेशा यही रहता है कि मैं कितने भी मैच खेल लूं, वो मेरे लिए कम हैं, क्योंकि एक बार अगर मैंने क्रिकेट छोड़ा, तो शायद वह दोबारा न हो।
शमी ने आगे कहा, “ऐसा कभी नहीं हुआ कि अपने राज्य या देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ी चोट लगने के बाद खेल छोड़ने के बारे में सोचें। जब भी हम चोटिल होते हैं, तो हमारे दिमाग में एक ही विचार आता है: हम कब वापसी कर सकते हैं?” इस मौके पर क्रिकेट के दिग्गज सौरव गांगुली, भारत की पूर्व महिला कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी मौजूद थीं।
शमी का टी20 इंटरनेशनल करियर
मोहम्मद शमी ने अब तक भारत के लिए केवल 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24 विकेट चटकाए हैं। उनका औसत 29.62 और इकॉनमी 8.94 का है। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में शमी का अनुभव आईपीएल में उनकी शानदार गेंदबाजी से दिखता है, जहां उन्होंने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं।
शमी की वापसी से टीम को उम्मीदें
भारतीय टीम को शमी से इंग्लैंड के खिलाफ इस महत्वपूर्ण सीरीज में बड़ी उम्मीदें हैं। उनकी गेंदबाजी का जलवा आईपीएल में कई बार देखा गया है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन को किस तरह आगे बढ़ाते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें