
Champions Trophy 2025: लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 50 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब टीम का सामना चैंपियंस ट्रॉफी के खिताबी मैच में भारत से होगा। यह मैच 9 मार्च (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले से पहले भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से एक बड़ी डिमांड की है। कौन सी है वो खास डिमांड आइए विस्तार से जानते हैं।
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शमी काफी अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। पहले मुकाबले में शमी ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया और भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए थे। जिस तरह की लय में वह चल रहे हैं, उससे तय है कि वह फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया का तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं।

शमी ने ICC से की ये बड़ी डिमांड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से पहले मोहम्मद शमी ने ICC से क्रिकेट में सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटाने की डिमांड की है। मोहम्मद शमी का मानना है कि रिवर्स स्विंग के लिए सलाइवा का इस्तेमाल बहुत जरूरी है, इसलिए इसकी अनुमति होनी चाहिए। शमी ने कहा, “हम रिवर्स स्विंग की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सलाइवा के बिना मुश्किल हो रहा है। इसलिए इसकी अनुमति के लिए अपील कर रहे हैं।” शमी के मुताबिक, रिवर्स स्विंग तेज गेंदबाजों के लिए एक महत्वपूर्ण हथियार रहा है। सलाइवा की अनुमति मिलने से गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग करने में मदद मिलेगी और वे ज्यादा प्रभावी होंगे। इससे खेल और भी दिलचस्प और रोमांचक हो जाएगा।
मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं अपनी लय फिर हासिल करके टीम के लिए ज्यादा योगदान देने की कोशिश कर रहा हूं। दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज टीम में नहीं हैं और मेरे ऊपर ज्यादा जिम्मेदारी है। वह शत-प्रतिशत से ज्यादा देने की कोशिश कर रहे हैं। जब आप अकेले मुख्य तेज गेंदबाज हैं और दूसरा ऑलराउंडर है तो कार्यभार रहता है। आपको विकेट लेकर मोर्चे से अगुआई करनी होती है।
ICC ने कोविड-19 महामारी के बाद लगाया था बैन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने कोविड-19 महामारी के बाद साल 2022 में क्रिकेट मैचों में लार पर प्रतिबंध लगा दिया था। क्रिकेट मैचों में तेज गेंदबाज लार का इस्तेमाल गेंद के खुरदरे हिस्से को चमकाने के लिए करते हैं, ताकि उन्हें रिवर्स स्विंग हासिल हो सके और वे विकेट ले सकें। शमी अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए फेमस हैं और रिवर्स स्विंग में माहिर हैं। अब गेंदबाज लार की जगह कई बार पसीने का इस्तेमाल गेंद चमकाने के लिए करते हैं।
चोट के बाद शमी की जबरदस्त वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2023 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान शमी के टखने में चोट लग गई थी, जिसके लिए सर्जरी की जरूरत पड़ी। उनके बाएं घुटने में सूजन ने चीजों को और जटिल बना दिया और उन्हें 14 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा।

इसके बाद 34 वर्षीय शमी ने बीते फरवरी महीने में इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की। अब जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारतीय गेंदबाजी की अगुआई कर रहे हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रहे है। अब 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। क्या शमी की यह मांग ICC मानता है? यह देखना दिलचस्प होगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें