स्पोर्ट्स डेस्क. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को यह जानकारी दी. शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है.
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी है और अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं. वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अखिल भारतीय चयन समिति ने शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है. शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला.
बंगाल का ये तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है. शमी ने स्वयं ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वहां कंधे की चोट का उपचार करा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि चोट आपको यह सीख देती हैं कि प्रत्येक पल का आनंद लो. अपने करियर के दौरान मैं चोटिल होता रहा. इससे आपको सीख मिलती है. कोई मायने नहीं रखता कि मैं कितनी बार चोटिल हुआ. मैंने इन चोटों से सीख ली और अधिक मजबूत होकर वापसी की.
इसे भी पढ़ें :
- सांवले रंग और अंग्रेजी में कमजोर बहू को सुसराल वाले मारते थे ताने, नविवाहिता ने उठाया खौफनाक कदम, अब कॉलेज में हुआ ये बड़ा खुलासा
- ‘कोई विचारधारा नहीं, सिर्फ कुर्सी से मतलब’, जानें मुकेश सहनी ने किसके लिए कही ये बात?
- नक्सलवाद के अंधकार को मिटाकर प्रदेश में शांति और विकास की रोशनी फैलाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित- मुख्यमंत्री साय
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख