स्पोर्ट्स डेस्क. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे में चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और उनकी जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को यह जानकारी दी. शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना भी संदिग्ध है.
BCCI सचिव जय शाह ने कहा कि तेज गेंदबाज शमी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अभ्यास सत्र के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके कंधे में चोट लगी है और अभी वह बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बीसीसीआई की चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं. वह तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. अखिल भारतीय चयन समिति ने शमी की जगह उमरान मलिक को टीम में शामिल किया है. शमी की चोट की गंभीरता का पता नहीं चला.
बंगाल का ये तेज गेंदबाज अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप (ODI World Cup) को देखते हुए इस प्रारूप में भारतीय टीम का अहम अंग है. शमी ने स्वयं ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वहां कंधे की चोट का उपचार करा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि चोट आपको यह सीख देती हैं कि प्रत्येक पल का आनंद लो. अपने करियर के दौरान मैं चोटिल होता रहा. इससे आपको सीख मिलती है. कोई मायने नहीं रखता कि मैं कितनी बार चोटिल हुआ. मैंने इन चोटों से सीख ली और अधिक मजबूत होकर वापसी की.
इसे भी पढ़ें :
- WhatsApp’s new feature: व्हाट्सएप जल्द लाने वाला है ये धांसू फीचर, चैट मैसेज को आपकी पसंदीदा भाषा में करेगा ट्रांसलेट
- Ubuy’s New Feature: अब WhatsApp के जरिए करें अन्तर्राष्ट्रीय शॉपिंग, जानिए कैसे काम करता है
- हादसा या आत्महत्या? छात्रावास की छत से गिरी दिव्यांग छात्रा की इलाज के दौरान मौत, सवालों के घेरे में प्रबंधन
- जंगल में मिला बाघ का सड़ा-गला शव: 3 नाखून और 4 दांत गायब, वन अमले में मचा हड़कंप
- सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन बनने पर CM डॉ मोहन ने भारतीय ग्रैंडमास्टर गुकेश को दी बधाई, कहा- ये ऐतिहासिक उपलब्धि