ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज भले ही 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई हो, लेकिन इस पूरे दौरे में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज़्यादा दिल जीता है, तो वो हैं मोहम्मद सिराज। उन्होंने न सिर्फ हर मैच में भारत को संघर्ष में बनाए रखा, बल्कि सीरीज के आखिरी और सबसे निर्णायक पल में मैच को पलटकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

ओवल टेस्ट में जब इंग्लैंड को जीत के लिए महज 7 रन चाहिए थे और उसके पास एक विकेट बाकी था, तब मैदान पर सन्नाटा था और करोड़ों भारतीयों की धड़कनें तेज़। गेंद मोहम्मद सिराज के हाथ में थी और सामने गस एटकिंसन, जो कि गेंदबाज भले हों, लेकिन बल्ले से रन बनाना जानते हैं। एक स्ट्रोक मैच को भारत की झोली से निकाल सकता था, लेकिन सिराज ने ओवर की पहली ही गेंद पर एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर दिया और भारत को 6 रन से ऐतिहासिक जीत दिला दी।

हर मैच खेले, थके नहीं – सिराज की जबरदस्त फिटनेस और जुनून

सिराज की सबसे बड़ी खासियत रही कि उन्होंने सीरीज के पांचों टेस्ट मैच खेले। उन्हें एक भी मुकाबले में आराम नहीं दिया गया, न ही उनके लिए ‘वर्कलोड मैनेजमेंट’ जैसा कोई शब्द इस्तेमाल हुआ। वो लगातार गेंदबाज़ी करते रहे, टीम के लिए विकेट निकालते रहे और हर मौके पर कप्तान के लिए सबसे भरोसेमंद हथियार साबित हुए।

इतना ही नहीं, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सिराज ने लगातार पांच टेस्ट खेले थे। यानी भारत के पिछले दस टेस्ट मैचों में सिराज हर बार मैदान पर उतरे हैं और हर बार अपना 100% झोंका है।

प्लेयर ऑफ द मैच और सीरीज के टॉप विकेटटेकर

ओवल टेस्ट में सिराज ने 9 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में 5 और दूसरी में 4 विकेट शामिल थे। उन्होंने पूरे मैच में 190 रन देकर ये विकेट हासिल किए और इसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पूरी सीरीज की बात करें तो सिराज ने 5 मैचों की 9 पारियों में कुल 23 विकेट झटके। उन्होंने 1113 गेंदें डालीं, 185.3 ओवर फेंके और 32.43 के औसत तथा 48.39 के स्ट्राइक रेट से ये विकेट लिए।

वो इस सीरीज में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने। उनसे पीछे रहे इंग्लैंड के जोश टंग, जिन्होंने 3 मैचों में 19 विकेट लिए। भारत के लिए दूसरे सबसे सफल गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रहे, जिन्होंने 3 मैचों में 14 विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सिर्फ गेंद से नहीं, बल्कि अपनी निरंतरता, मेहनत और समर्पण से टीम इंडिया के सबसे बड़े हीरो साबित हुए। जब कई खिलाड़ी आराम और रोटेशन की वजह से बाहर होते हैं, सिराज मैदान पर हर बार खड़े रहे और जीत दिला कर लौटे। यही जज़्बा उन्हें आज भारतीय क्रिकेट का असली हीरो बनाता है।

मैच में क्या हुआ ?

लंदन के द ओवल में गुरुवार 31 जुलाई को इंग्लैंड ने बॉलिंग चुनी। पहली पारी में भारत ने 224 और इंग्लैंड ने 247 रन बनाए। 23 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने दूसरी पारी में 396 रन बना दिए। इंग्लैंड को 374 रन का टारगेट मिला। टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 300 रन बना दिए थे। तभी हैरी ब्रूक सेंचुरी लगाकर आउट हो गए। यहां से भारत ने 354 तक इंग्लैंड के 8 विकेट गिरा दिए। गस एटकिंसन और जोश टंग ने आखिर में टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सिराज ने आखिरी विकेट लेकर भारत को करीबी जीत दिला दी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H