Siraj Pays Emotional Tribute To Diogo Jota: लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन जब मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जेमि स्मिथ को पवेलियन भेजा, तो उनका सेलिब्रेशन हर किसी का ध्यान खींचने वाला था। सिराज ने विकेट लेने के बाद आसमान की ओर देखा और ‘20 नंबर’ जर्सी की ओर इशारा किया था, अब उन्होंने खुद इस खास जश्न के पीछे की वजह बताई है।

सिराज ने इस फुटबॉलर को दी श्रद्धांजलि

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ सिराज ने बताया कि यह सेलिब्रेशन दिवंगत पुर्तगाली फुटबॉलर डिओगो जोटा को श्रद्धांजलि देने के लिए था। बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में सिराज ने कहा, “अंतिम मैच के दौरान हमें पता चला कि डिओगो जोटा की एक कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई। यह खबर मेरे लिए सदमे जैसी थी। मैं पुर्तगाल का फैन हूं क्योंकि रोनाल्डो वहीं से हैं। ज़िंदगी का कुछ भरोसा नहीं होता, कल का कोई पता नहीं।”

डिओगो जोटा की कार एक्सिडेंट में हुई थी मौत

बता दें कि पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा की 3 जुलाई को कार एक्सिडेंट में मौत हुई थी। उस वक्त उनके साथ मौजुद उनके भाई की भी मौके पर ही जान चली गई। सिराज ने इसपर संवेदना जताते हुए लॉर्ड्स में विकेट का जश्न जोटा की जर्सी नंबर 20 का इशारा करके मनाया।

सिराज ने लिए दो विकेट

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की पहली पारी में मोहम्मद सिराज ने जेमि स्मिथ और ब्रायडन कार्स के दो अहम विकेट लिए। वहीं जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट झटके। नीतीश रेड्डी ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H