साउथ एक्टर नानी (Nani) की अपकमिंग फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) के मेकर्स ने फिल्म के दमदार विलेन से पर्दा उठा दिया है. फिल्म में दिग्गज एक्टर मोहन बाबू (Mohan Babu) विलेन का किरदार निभाने वाले हैं. एक्टर का फर्स्ट-लुक जारी करते हुए मेकर्स में उनके किरदार का नाम ‘शिकंजा मालिक’ भी रिवील कर दिया है.

सामने आए पोस्टर में मोहन बाबू (Mohan Babu) को खून से सने हाथों में उँगलियों के बीच सिगार दबाए हुए देखा जा सकता है. उन्होंने काले रंग के चश्मे पहने हैं, जो उनके ठंडे और भयावह व्यक्तित्व को और बढ़ाते हैं. यह लुक उनकी ताकत और सोची-समझी हिंसा का एक ऐसा माहौल बनाता है, जो किरदार के नाम, शिकंजा, के साथ पूरी तरह मेल खाता है.

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

बता दें कि मोहन बाबू (Mohan Babu) का पोस्टर शेयर करते हुए नानी (Nani) स्टारर फिल्म द पैराडाइज के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- “नाम है ‘शिकंजा मालिक’ सिनेमा का डार्क लॉर्ड फिर लौट आया लेकर आ रहे हैं लेजेंडरी @themohanbabu गरु को ‘शिकंजा मालिक’ के अवतार में, #TheParadise में, ताकि फिर से विलेनिज़्म के टॉप पोजीशन पर काबिज़ हो सकें. सिनेमाघरों में 26 मार्च 2026 से. फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बांग्ला, इंग्लिश और स्पैनिश में जैसी भाषाओं में रिलीज होगी.”

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

फिल्म द पैराडाइज (The Paradise) को SLV सिनेमाज ने प्रोड्यूस किया है, जिसके हेड सुधाकर चेरुकुरी हैं. ये वही प्रोडक्शन हाउस है, जिसने सुपरहिट फिल्म दसरा बनाई थी. अब द पैराडाइज (The Paradise) के साथ वे एक और मेगा सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने के लिए तैयार हैं. SLV सिनेमा के सपोर्ट से बनी फिल्म का डायरेक्शन दूरदर्शी श्रीकांत ओडेला ने किया है और म्यूजिक है शानदार अनिरुद्ध रविचंदर का है. यह फिल्म 26 मार्च 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी और आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में दिखाई जाएगी.