गोरखपुर में मौजूदगी के बावजूद मुख्यमंत्री योगी और RSS प्रमुख मोहन भागवत की मुलाकात नहीं हो पाई. इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने X पर शायराना अंदाज़ में तंज किया, जिसे सपा सांसद ने योगी-भागवत की मुलाकात से जोड़ दिया.

दरअसल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत 12 जून से 17 जून तक गोरखपुर दौरे पर रहे. आरएसएस सर संघ चालक मोहन भागवत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिना मुलाकात किए वापस चले गए. जिसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने X पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने एक शायरी लिखा, ”बहुत गहरा है कोई शिकवा औ’ गिला, वो जो इतने करीब आकर भी न मिला.”

अब अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा ने X पर ही प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उसे योगी-भागवत की मुलाकात से जोड़ दिया. लालजी लिखते हैं, ”कही पर निगाहें कहीं पर निशाना. कोई बात नही अध्यक्ष जी. PDA आगे 2027 में भी जुड़ा रहेगा और संविधान की रक्षा करेगा. जय समाजवाद.”

बता दें कि दौरे से पहले मोहन भागवत और सीएम योगी की मुलाकात को लेकर चर्चा हो रही थी, लेकिन मोहन भागवत सोमवार को कार्यकर्ता विकास कार्यक्रम के खत्म होने बाद गोरखपुर से वापस दिल्ली चले गए. मोहन भागवत सरसंघचालक का पद संभालने के बाद गोरखपुर छठवीं बार आए थे. ऐसा पहली बार हुआ है कि जब उनकी मुलाकात योगी आदित्यनाथ से नहीं हुई है.

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार PM मोदी आ रहे हैं वाराणसी, सेवापुरी में 9वीं बार करेंगे जनसभा

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m