भोपाल। MP Mohan Cabinet Decision Today: राजधानी भोपाल में मोहन कैबिनेट की साल 2024 की आखिरी बैठक हुई। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीटिंग में लिए गए निर्णय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बैठक में सिंहस्थ को लेकर बड़ा फैसला लिया गया। 2 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के लिए 29 किलोमीटर लंबा घाट बनाया जाएगा। जिसकी लगत करीब 778 करोड़ रुपए होगी। शनि मंदिर से नाका बायपास पर इसका निर्माण किया जाएगा।  

लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाईः पंचायत सचिव के मकान-दुकान सहित कई ठिकानों पर अलसुबह दबिश, कार्रवाई जारी

कैलाश विजयवर्गीय ने आगे बताया कि कैबिनेट बैठक में केन-बेतवा परियोजना का शिलान्यास के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद किया गया। मध्य प्रदेश आने वाले सालों में 100 प्रतिशत सिंचित हो इसके लिए कार्य योजना बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे आने वाले समय में पूरा मध्य प्रदेश संचित हो। 

धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए

कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों का भी ख्याल रखा। साल जाते-जाते उनके लिए ऐसी घोषणा कर दी, जिससे उनके चेहरे खिल उठे। दरअसल, मंत्रिमंडल ने धान उत्पादक किसानों को प्रति हेक्टेयर 2000 रुपए प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया।

पांचवें दिन भी कूनो नहीं लौटा चीता: श्योपुर की ‘होटल पाम’ के पास आया नजर, लोगों में दहशत

बैठक में सभी पंचायत में अटल सेवा ग्रामीण सदन तैयार करने का निर्णय लिया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए सदन बनाए जाएंगे। साथ ही किसानों को बिजली आपूर्ति के लिए 11KV के फीडर्स को सोलराइज किया जाएगा। उन्हें सोलर प्लांट से किया जाएगा। प्रति मेगावाट भारत सरकार की ओर से 1 करोड़ रुपए की सहायता है। प्रति मेगावाट इसका खर्च 4 करोड़ रुपए है। 70 प्रतिशत इसमें लोन मिल जाता है। इसका लक्ष्य किसानों को दिन में भी बिजली उपलब्ध करवाना है।   

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m