राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। लाडली बहनों को और अधिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा। सरकार अनाथ बच्चों को 4-4 हजार रुपये देगी। साथ ही प्रदेश के 12 जिलों में आयुष चिकित्सालय खोलने और इसके लिए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है।

मंगलवार को मंत्रालय में मोहन कैबिनेट की बैठक हुई। वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ मीटिंग की शुरुआत ही। इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ने लाडली बहनों को और अधिक आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: उज्जैन सिंहस्थ 2028ः किसानों की लैंड पूलिंग निरस्त होने पर बोले मुख्यमंत्री डॉ मोहन- विश्व के सबसे बड़े मेले के लिए सारे प्रबंध किए जाएंगे

सरकार लाडली बहना योजना के तहत अब तक 44 हजार 900 करोड़ से अधिक राशि दे चुकी है। वहीं सरकार अनाथ बच्चों को 4-4 हजार रुपए देगी। प्रदेश के 33 हजार 346 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। कैबिनेट ने एक हजार 22 करोड़ की मंजूरी दी है। आगर मालवा जिले में विधिक सेवा प्राधिकरण के लिए नवीन पदों को स्वीकृति मिली है। 59 करोड़ का भार आएगा।

ये भी पढ़ें: खंडवा में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस मरीज के लिए बनी वरदान, ताराबाई को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए भेजा इंदौर, मरीज के परिजनों ने CM डॉ. मोहन यादव का जताया आभार

कैबिनेट में लैंड पुलिंग पर भी चर्चा हुई है। किसानों के हित में फैसला लिया गया है। प्रदेश के 12 जिलों के लिए आयुष चिकित्सालय खोलने और इसके लिए पदों के सृजन को मंजूरी मिली है। भोपाल, इंदौर, नरसिंहपुर, मण्डलेश्वर (खरगोन), बालाघाट, गुना, भिंड, सीहोर, अमरकंटक (अनूपपुर), पन्ना, श्योपुर और शुजालपुर (शाजापुर) में 50 बिस्तरीय अस्पताल खुलेगा। बड़वानी जिले में 30 बिस्तरीय चिकित्सालय के संचालन के लिए 373 पद और 806 मानव संसाधन सेवाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H