राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया गया है। किसानों की इनकम डबल करने के लिए एक नई पॉलिसी बनाई जाएगी। दुग्ध उत्पादन से भी किसानों की आय दोगुनी होगी। सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। वहीं लाडली बहना योजना को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया गया है।
मंगलवार को सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। जिसमें कई अहम निर्णय लिये गए हैं। प्रदेश में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक नई पॉलिसी बनाई जाएगी। दुग्ध उत्पादन से भी किसानों की इनकम डबल होगी। सरकार उत्पादन के साथ उचित मूल की चिंता कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: पलायन को लेकर बीजेपी और संघ चिंतितः हिंदू परिवारों की होगी काउंसलिंग, भोपाल सांसद ने बुलाया समरसता सम्मेलन
सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ स्वीकृत
कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि आने वाले समय में एमपी कृषि के क्षेत्र में कैप्टन होगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय राज्य कमेटी बनी है। जिला स्तर पर भी कमेटी बनाई जा रही है। वहीं सतना मेडिकल कॉलेज के लिए 383 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी गई है। मंत्री ने बताया कि सड़कों पर गाय नजर आना कम हो रही है। ऐसी गायों को गौशालाओं में रख रहे है। सरकार गौशालाओं के लिए जमीन भी दे रही है। गांव इतने संपन्न हो जाए, ताकि शेरों की तरह पलायन न हो सके।
ये भी पढ़ें: दमोह मिशन अस्पताल प्रबंधन पर FIR: 9 सदस्यों पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज, समिति पर धोखाधड़ी कर कैथ लैब शुरू करने का आरोप
बंद नहीं होगी लाडली बहना योजना
वहीं कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम डॉ मोहन यादव ने मंत्रियों से कहा कि लाडली बहना योजना को लेकर भ्रम फैलाया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला में आयोजित कार्यक्रम में योजना के तहत 23वीं किस्त बहनों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। अब यह राशि महीने की 10 से 15 तारीख तक शासन की सुविधा के अनुसार ट्रांसफर की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनको स्पष्ट करना चाहता हूं कि, लाडली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें