राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। Mohan Cabinet Decision: राजधानी भोपाल में नए साल की पहली कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कई अहम फैसले लिए गए। मंगलवार को हुई मीटिंग में 2 सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिली। सड़क और 1200 ब्रिज बनाने पर 17 हजार 196 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। बैठक कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को हरी झंडी दी गई है।
2 सिंचाई परियोजना को मंजूरी
कैबिनेट बैठक में 2 सिंचाई परियोजना को मंजूरी मिली है। बुरहानपुर में 922 करोड़ की सिंचाई परियोजना और नेपानगर में 1676 करोड़ की सिंचाई परियोजना मंजूर की गई। दोनों योजनाओं का लाभ आदिवासी क्षेत्र को मिलेगा साथ ही नर्मदा घाटी विकास विभाग के प्रस्ताव पर नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के अंतर्गत सिंचाई योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के लिए नर्मदा बेसिन प्रोजेक्ट कंपनी लिमिटेड के माध्यम से वित्तपोषण करने की स्वीकृति दी गई है।
पीएम जनमन योजना के तहत 1039 करोड़ की मंजूरी
बैठक में पीएम जनमन योजना के तहत 1039 करोड़ की मंजूरी दी गई। मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की ओर से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान योजना जारी रखने को मंजूरी दी है। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री सड़क योजना फेज 1 और फेज 2 के बचे हुए कामों को पूरा करने के लिए राज्य पोषित निरंतर योजना की स्वीकृति दी गई। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित सड़कों के नवीनीकरण और उन्नयन की मंजूरी दी गई। परिवहन विभाग के प्रस्ताव पर मध्य प्रदेश मोटरयान कर ध्यान अधिनियम की प्रथम और द्वितीय अनुसूची में धारा 23 के अंतर्गत संशोधन को मंजूरी दी गई है।
मंत्रियों को मिले टैबलेट
कैबिनेट बैठक में सभी मंत्रियों को टैबलेट दिए गए। इसका इस्तेमाल ई कैबिनेट में होगा। अगली दो कैबिनेट बैठक के बाद ई कैबिनेट मीटिंग होगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


