राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक में आज कई प्रस्ताव पर मुहर लगी है। बैठक के बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने फैसले की जानकारी मीडिया को दी। कैबिनेट की बैठक में नगदी परिवहन को लेकर निजी सुरक्षा नियम 2024 को मंजूरी मिली है। ATM और बैंक की नगदी गाड़ियों को लेकर नया नियम लागू हो गया है। अब शहरों में रात 09 और गांव में शाम 07 बजे के बाद नगदी लेकर गाड़ियां नहीं चलेंगे। बड़ी नगदी ले जाने वाली गाड़ियों में दो गार्ड रखना अनिवार्य होगा।
कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीत की बधाई दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर मंत्री भी अपने शिक्षकों का सम्मान करें। बैठक में 10 हजार बैकलाॅग के पद भरने का फैसला लिया गया। सालभर में पद भरे जाएंगे। प्रमुख जलाशयों के संवर्धन के लिए 6195 लाख मंजूर। इंदौर नगर निगम को राशि मिलेगी। लोगों के निजी डाटा को लेकर सरकार मिशन मोड में है। योजनाओं का लाभ लेने वाले लोगों का डाटा सुरक्षित रहेगा।
संवेदनशील डाटा लीक होने से रोकने के लिए समिति गठित होगी। इसके लिए सरकार थर्ड एजेंटी की सहायता लेगी। राशन वितरण के लिए स्मार्ट सिस्टम तैयार होगा। राशन कार्ड डुप्लीकेसी से निजात मिलेगी। पारदर्शिता के साथ राशन वितरण हो सकेगा। किसानों का सहकारी समितियों में लोन चुकाने का समय एक महीने और बढ़ाया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक