शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव आज मंगलवार को मैराथन बैठकें लेंगे। मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा करेंगे। वहीं साल 2025 की पहली मोहन कैबिनेट बैठक भी होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 12:30 बजे से सिंहस्थ कार्यों को लेकर मंत्रिमंडल समिति की बैठक लेंगे। दोपहर 3 बजे से गौशालाओं के गोवंश तो अनुदान राशि के वृद्धि के संबंध में बैठक होगी। दोपहर 3:30 से ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 4:30 से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की मीटिंग आयोजित होगी।

ये भी पढ़ें: CM डॉ. यादव ने 30वें इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ, कहा- खेल गतिविधियां जीवन में सकारात्मकता और ऊर्जा का संचार करती हैं

नए साल में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज

2025 में मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट के सहयोगियों की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 से आयोजित की जाएगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में CM डॉ यादव आज मंत्रियों से विभागवार और योजना के आधार पर अपडेट ले सकते हैं।

केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर भी कैबिनेट में चर्चा होगी। कैबिनेट बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। वहीं स्कीम्स की एक्शन रिपोर्ट लेने मंत्रियों को निर्देश दिए जाएंगे। दरअसल, सीएम ने मंथन में युवा, गरीब, किसान और महिलाओं पर फोकस करने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को विभागीय स्तर पर समीक्षा बैठकें करने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें: पीसी शर्मा ने सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की बताई वजह, कहा- ब्राह्मण समाज के कार्यक्रम का देने गया था निमंत्रण

राहुल गांधी एमपी से शुरू करेंगे एक और यात्रा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मध्य प्रदेश से एक और यात्रा करेंगे। वे अंबेडकर की भूमि महू से हुंकार भरेंगे। कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा’ निकालेगी। इसकी शुरुआत 26 जनवरी से बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू से होगी। कांग्रेस संगठन इस कार्यक्रम को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। इसे लेकर एमपी कांग्रेस की बैठक हुई है। जिसमें इस कार्यक्रम को भव्य बनाने को लेकर रणनीति बनाई गई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m