भोपाल. Mohan Cabinet Meeting: आचार संहिता के बाद मोहन कैबिनेट की आज बैठक हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली. कैबिनेट में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा तोहफा मिला है. मध्य प्रदेश सरकार बिजली उपभोक्ताओं को 24420 करोड़ की सब्सिडी देगी. बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को 6000 करोड़ की सब्सिडी, किसानों को 13000 करोड़ की सब्सिडी, जबकि एससी एसटी वर्ग को 5000 करोड़ की सब्सिडी मिलेगी.

Mohan Cabinet में किसानों को लेकर बड़ा फैसला

दरअसल, लोकसभा चुनाव और आचार संहिता के बाद मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी. कैबिनेट बैठक में किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान देने के फैसले को मंजूरी दी गई. यह अनुदान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार अनुदान दिया जाएगा.

Mohan Cabinet में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अब भोपाल गैस राहत अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर जा सकेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में 46451 नवीन पदों भर्तियां होंगी. तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए पद निकलेंगे. स्वास्थ्य विभाग में 1214 पदों पर भर्ती होगी. जिसमें से 607 पदों पर सीधी भर्ती और 607 पद चयन परीक्षा से भरे जाएंगे.

गोवंश को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

बैठक में गोवंशों को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में साल मनाया जाएगा. इस दौरान गौशालाओं का उन्नयन होगा. सड़कों की गायों को गौशाला में भेजा जाएगा. घायल और बीमार गायों के लिए हाइड्रोलिक गाड़ियां लाई जाएंगी. ऐसी गायों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी.

बैठक में पीए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मंत्रिपरिषद की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं. मंत्री परिषद के सदस्यगण ने प्रदेश की लोकसभा सीटों पर आए परिणामों के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बधाई दी.

CM मोहन ने संस्कारधानी को दी करोड़ों की सौगात: विभाग बंटवारे के बाद MP के मंत्रियों को दी बधाई, कहा- देश के विकास को देंगे रफ्तार

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H