ज्ञाना चंद्रा, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिलेगी। यह मीटिंग दोपहर तीन बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में टाउनशिप, एविएशन, ईवी समेत सात नई नीतियों को मंजूरी मिलने की संभावना है।

डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक में टाउनशिप, एविएशन, ईवी, नवकरणीय ऊर्जा, एमएसएमई समेत 7 नीतियों और कई प्रस्ताव पर चर्चा होगी। भोपाल में पहली बार 24 और 25 फरवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) होने जा रही है। इससे पहले सरकार निवेशकों और उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए करीब 21 पॉलिसियों में बदलाव कर रही है। प्रदेश सरकार टाउनशिप पॉलिसी पर कैबिनेट में विचार करेगी।

मध्य प्रदेश में बड़े अस्पताल खोलने पर सरकारी मदद, दफ्तर और शॉपिंग मॉल की पार्किंग एरिया में ईवी चार्जिंग स्टेशन, ईवी को बढ़ावा देने के लिए बिजली और जमीन के संबंध में रियायत देने के लिए प्रस्ताव आ सकता है। इसके अलावा प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा फैसला लेगी। हेल्थ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन पॉलिसी लागू की जाएगी। इस पर कैबिनेट में मुहर लग सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H