शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में आज डॉ मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। यह मीटिंग मंत्रालय में सुबह 11 बजे से होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों को हरी झंडी मिलेगी। विक्रम विश्वविद्यालय का नाम बदलकर सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी जाएगी। गांधी सागर बांध से जुड़े पावर जेनरेशन प्लांट के अपडेशन से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। फायर सेफ्टी बिल को कैबिनेट मंजूर कर सकता है।

CM के आज के कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज सुबह 10:15 पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर पहुंचेंगे। जहां वे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 11 कैबिनेट के बैठक में शामिल होने मंत्रालय पहुंचेंगे। दोपहर 2 बजे खाद वितरण और अतिवृष्टि एवं बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य की समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 6 ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म का प्रीमियर शो देखने डीबी मॉल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘जमीनी युवा चाहिए, होर्डिंग वाले नहीं…’, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल की युवा मोर्चा को नसीहत, कहा- फोटो लगाने से नहीं मिलेगा पद  

कांग्रेस विधायकों के प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन

धार जिले के मांडू में कांग्रेस विधायकों के ट्रेनिंग कैम्प का आज दूसरा दिन है। आज विधायक ओपन स्टेज पर अपनी बात रख सकेंगे। खामियों, समस्याओं पर खुली चर्चा होगी। कांग्रेस सोशल मीडिया और डिजिटली अपने आप को बेहतर प्रस्तुत करने की रणनीति बनाएगी। पार्टी का इतिहास और सिद्धांत पर सेशन होगा। नव संकल्प शिविर में सुप्रिया श्रीनेत, अधीर रंजन चौधरी शामिल होंगे।

  • 11 AM – कांग्रेस के मूल सिद्धांत: अधीर रंजन चौधरी
  • 12:00 PM – कांग्रेस का इतिहास (वीडियो आधारित)
  • 12:30 PM – डिजिटल एवं सोशल मीडिया रणनीति: सुप्रिया श्रीनेत
  • 1:30 PM – मध्याह्न भोजन
  • 2:30 PM – ओपन स्टेज: विधायकों के सुझाव
  • 4 PM – समापन सत्र व संबोधन: उमंग सिंघार, नेता प्रतिपक्ष

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नव संकल्प शिविर का पहला दिन: राहुल गांधी ने कहा- 5 फीसदी गरीब सामान्य वर्ग की लड़ाई लड़ना है, कार्यर्ताओं से सीनियर सम्मान करने की कही बात

बीजेपी की बैठक

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज अनुसूचित जनजाति मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री शामिल होंगे। यह मीटिंग दोपहर एक बजे शुरू होगी। जिसमें संगठन के विस्तार पर चर्चा होगी। सीएम डॉ मोहन कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H