शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होगी। जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। कैबिनेट मीटिंग में किसानों को बड़ी सौगात मिल सकती है। तुअर दाल पर मंडी टैक्स पर छूट का प्रस्ताव पारित किया जा सकता है।
मंगलवार (10 जून) को मोहन कैबिनेट की अहम बैठक होगी। यह मीटिंग सुबह 11 बजे मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। जिसमें कई महत्वपूर्व प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगेगी। मध्य प्रदेश सरकार किसानों को बड़ी सौगात दे सकती है। विदेश निर्यात करने वाली तुअर दाल पर मंडी टैक्स पर छूट का प्रस्ताव पेश हो सकता है।
ये भी पढ़ें: कटनी में पत्रकारों से दुर्व्यवहार: CM डॉ. मोहन का सख्त एक्शन, DSP और महिला थाना प्रभारी को हटाया, ख्याति मिश्रा मामले में कवरेज करने गए थे
सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट में भी शामिल होंगे CM
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल ‘सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना समिट’ में भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सिरमौर बनाने के लिये “सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास’’ के साथ लक्ष्य की ओर अग्रसर हैं। पीएम मोदी के लक्ष्य प्राप्ति में मध्यप्रदेश भी सीएम डॉ मोहन के नेतृत्व में प्रतिबद्धतापूर्वक निरंतर कार्य कर रहा है।
ये भी पढ़ें: शहडोल में कोल जनजातीय महाकुंभ: CM डॉ मोहन ने लगाई घोषणाओं की झड़ी, स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल होगी बिरसा मुंडा की जीवनी
10 जून को कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में छोटे निवेशकों और किसानों की सौर ऊर्जा उत्पादन में सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिये सूर्य मित्र कृषि फीडर योजना का आयोजन किया गया है। सीएम डॉ मोहन यादव समिट का शुभारंभ करेंगे। समिट में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला भी मौजूद रहेंगे। इसमें विभिन्न सत्र आयोजित किये जाएंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें