Rana Sanga Controversy. राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए विवादित बयान के बाद राष्ट्रीय सवर्ण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहन चौहान ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी है. इतन ही नहीं मोहन चौहान ने कहा कि यदि संगठन का कोई कार्यकर्ता ऐसा करता है तो उसे 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा. उनका बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बता दें कि सासंद रामजीलाल ने बीते दिनों संसद में विवादित बयान देते हुए कहा था कि ‘बाबर को लाया कौन, बाबर को इब्राहम लोधी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था. तो मुसलमान तो बाबर की औलाद है और तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो ये हिन्दुस्तान में तय हो जाना चाहिए. आप बाबर की तो आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते.’

इसे भी पढ़ें : करणी सेना पर भड़के अखिलेश, बोले- ये हाथरस जैसे जघन्य कांड के आरोपियों के समर्थक, इनका खुले में घूमना गंभीर विषय

करणी सेना ने किया था सांसद के आवास का घेराव

सांसद के इस बयान के बाद उनका विरोध हो रहा है. बुधवार को भी करणी सेना ने उनके आवास पर हमला बोल दिया. 1000 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर सांसद के आवास पर पहुंच गए थे. जहां कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा मचाया. कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया. करणी सेना ने तोड़फोड़ भी की. जिसके बाद सांसद के घर के अंदर घुसने का भी प्रयास किया था. कार्यकर्ता इतने उग्र थे कि उन्होंने पुलिस पर भी पथराव कर दिया था. वहीं गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी.