शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के बाद अब पेंशनरों को भी बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने पेंशनर्स की महंभाई राहत भत्ता में वृद्धि का ऐलान किया है। प्रदेश के साढ़े चार लाख पेंशनरों को इसका लाभ एक अक्टूबर 2024 से दिया जाएगा। हाल ही में एमपी सरकार ने अपने कर्मचारियों का 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया है।
प्रदेश के साढ़े 4 लाख पेंशनर को मोहन सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। पेंशनर के महंगाई राहत भत्ता में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। पेंशनरों की महंगाई राहत भत्ता 46 से 50 प्रतिशत किया गया है। 7वें वेतनमान वालों को डीआर 50% और 6वें वेतनमान वालों को 239% मिलेगा।
ये भी पढ़ें: DA Hike in MP: सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा गिफ्ट, मोहन सरकार ने 4 प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्य में जो भी पेंशनरों को लेकर पहले फैसला लेता है, उसे दूसरे राज्य से सहमति लेनी होती है। छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्य प्रदेश से 50% डीआर बढ़ाने की सहमति मांगी थी जिसे हरी झंडी मिल गई है। मध्यप्रदेश सरकार की सहमति के बाद अब एमपी के रिटायर्ड कर्मचारियों को भी सौगात दी गई है।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने 28 अक्टूबर को अपने कर्मचारियों का 4% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाया है। इससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 50 फीसदी तक हो गया है। इसके बाद से ही पेंशनर लगातार डीआर बढ़ाने की मांग कर रहे थे।
ये भी पढ़ें: MP में 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने पर कर्मचारियों को इस प्रकार मिलेगा लाभ, देखें गणना
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक