राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने कार्यकाल की जानकारी दी। उन्होंने मीडिया के सामने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताया। वहीं सीएम ने प्रदेश के साथ जिला स्तर की उपलब्धियों की पुस्तक और ग्राउंड लेबल-सरकार की योजनाओं की पुस्तक का भी विमोचन किया है।

नक्सल मुक्त मध्य प्रदेश का उल्लेख

सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इन दो वर्ष के कार्यकाल की जानकारी दी। उन्होंने नक्सल मुक्त मध्य प्रदेश का उल्लेख करते हुए कहा कि 1995 में 17 पुलिसकर्मियों की हत्या की गई थी। राज्य के मंत्री को घर से निकालकर थाने के पास कुल्हाड़ी से मार दिया था। इतनी बड़ी घटना के बाद कोई रणनीति नहीं बनी थी। आदिवासियों पर भी अत्याचार किए। समानांतर थाना, कोर्ट, मंत्री पद चलाया। हमारी सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने जो समय सीमा दी तो संभव हो सका। सीएम ने कहा कि एक बार तो मैं भी चौंक गया, लेकिन गृहमंत्री ने कहा कि हो जाएगा।

ये भी पढ़ें: नक्सल मुक्त हुआ मध्य प्रदेश… अब बालाघाट के प्रभावित गांवों में भी बहेगी विकास की धारा, कलेक्टर-आईजी ने कही ये बात

दिव्य और भव्य होगा सिंहस्थ

सीएम ने आगे कहा कि कुछ पुलिस अफसरों ने मांगकर बालाघाट के लिए पोस्टिंग ली थी। सबसे बड़ा काम मंडला डिंडोरी और बालाघाट को नक्सल मुक्त करना रहा। मोबाइल टेप सुने तो नक्सलियों में पहले सरेंडर करने की होड़ लग गई थी। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अच्छे उपकरण उपलब्ध करवाए थे। नदी जोड़ो अभियान मप्र से शुरू हुआ। इसे असम्भव बताया जाता था। उज्जैन की शिप्रा में गंभीर नदी से स्नान करवाना पड़ता था, लेकिन 2028 में शिप्रा जी के जल से ही स्नान होगा। सिंहस्थ 2028 का दिव्य और भव्य आयोजन होगा।

उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया गया 2025

वहीं उन्होंने बताया कि 2025 उद्योग एवं रोजगार वर्ष के रूप में मनाया गया है। इस दौरान कई उद्योगपतियों ने कहा हम ग्वालियर, जबलपुर पहली बार आए। ऊर्जा विभाग में अभूतपूर्व काम हुआ है। पहली पीएम मित्र पार्क की सौगात सबसे पहले हमें मिली। 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज, मेडिकल कॉलेज की श्रृंखला मप्र में बनी। मिल मजदूरों को भुगतान कराया। भोपाल की पहचान अब GIS भोपाल की हो गई है। हर पर्यटन और धार्मिक क्षेत्र के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, टूरिज्म के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ।

ये भी पढ़ें: Cheetah Punarvas Yojana: रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में जुलाई 2026 में छोड़े जाएंगे चीते, सीएम डॉ मोहन की घोषणा के बाद तैयारियां शुरू

लाडली बहना योजना का राशि बढ़ाई

मुख्यमत्री ने बताया कि सबसे सस्ती बिजली हमारे यहां मिल रही है। बीहड़ में सोलर की परिकल्पना, सायबर तहसील सेवा, चित्रकूट, ओरछा का कायाकल्प, हर साल जलगंगा अभियान, गौ संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुआ। दूध उत्पादन 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का लक्ष्य, गौमाता के लिए राशि बढ़ाकर 40 रुपए की गई। मध्य प्रदेश साइंस सिटी, रिसर्च सिटी बनेगा, ई बस चलेगी। 2600 रुपए गेहूं, सोयाबीन पर भावंतर योजना, लाडली बहना योजना की राशि बढ़ाकर 1500 रुपये की। हर कमिटमेंट पूरा करेंगे। नक्सल प्रभावित इलाकों में रुका हुआ विकास पूरा होगा। नशे के कारोबार के खिलाफ लोगों को जोड़ा जाएगा। 19 स्थानों पर शराब की दुकान बंद रहेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H