शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के पुलिस बैंड के हर जवान को सरकार 10-10 हजार रुपये देगी। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान राजधानी भोपाल में आयोजित पुलिस बैंड प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम में किया है।

सोमवार को राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार प्रांगण में पुलिस बैंड प्रस्तुतीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सीएम डॉ मोहन यादव ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने संबोधित करते हुए एक बड़ा ऐलान किया। मोहन सरकार अब प्रदेश के पुलिस बैंड के हर जवान को 10-10 हजार रुपये की राशि देगी।

ये भी पढ़ें: वृहद युवा संवादः सवाल-जवाब में CM डॉ मोहन ने युवाओं से कहा- रोजगार की व्यवस्था भी कराएंगे, मंत्री प्रहलाद बोले- अनुभव का ज्ञान जरूरी

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि वैदिक काल से वाद्य यंत्रों का उपयोग होता रहा है, युद्ध में भी इसका इस्तेमाल हुआ। कौरव पांडवों के भी अपने-अपने वाद्य यंत्र थे, शंखनाद भी होता था। हमारी संस्कृति ऐसी है कि व्यक्ति का व्यक्ति से संघर्ष के दौरान सतर्क करने के लिए वाद्य यंत्रों का उपयोग किया जाता था। जीवन में विशेष महत्व भी है।

ये भी पढ़ें: ‘अपना टाइम आएगा, कांग्रेस साथी निराश न हो’, पूर्व CM बोले- जिनको ज्ञान देने जाते थे, वह आजकल आपको ज्ञान दे रहे हैं

उन्होंने आगे कहा कि पुलिस बैंड की परंपरा खत्म हो रही थी इसे पुनर्जीवित करने का काम किया है। हर जिले में पुलिस बैंड का निर्णय लिया था। ऐसे पुलिस अधिकारी जो अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसे और बढ़ावा देने की जरूरत है। वहीं सीएम ने कहा कि ग्वालियर में तानसेन समारोह में संगीत का आनंद है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m