शिखिल ब्यौहार, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 खत्म होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक्शन मोड में दिखाई देंगे। अपने पहले पूर्ण बजट को लेकर सीएम विभागीय चर्चा कर सकते हैं। इस दौरान बजट के साथ विभागीय कार्य पर भी चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि मोहन सरकार करीब सवा तीन लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट विधानसभा में पेश कर सकती है। 

दरअसल जुलाई महीने में मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश होना है। इसके लिए प्रदेश सरकार पहले से तैयारियां करने में जुट गई है। इस बार सवा तीन लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का बजट लाने का प्लान है। इसे लेकर वित्त विभाग ने प्रारंभिक खाका भी तैयार कर लिया है। बजट में प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिल सकती है। साथ ही कई सारी पुरानी और नई  योजनाओं के लिए फंड दिया जा सकता है। 

बता दें कि फरवरी में लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने पूर्ण बजट प्रस्तुत न कर फरवरी में अप्रैल से जुलाई 2024 तक के लिए  एक लाख 45 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था। द्वितीय अनुपूरक बजट में कुछ नई योजनाएं शामिल की गई थी। केंद्र सरकार की सभी योजनाओं के लिए प्राथमिकता के आधार पर अंशदान विभागों को रखना होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H