रायपुर। एनसीआरबी की रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के ट्वीट का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि 15 साल जब भाजपा की सरकार थी, तब विधानसभा में पूछे गए सवाल का जवाब उन्होंने नहीं दिया था. तब 50,000 से अधिक हत्या, बलात्कार, डकैती की प्रकरण सामने आए थे.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट में अपराध के मामले में मध्य प्रदेश पहले नंबर पर है, क्या मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के लिए रमन सिंह कुछ नहीं कहेंगे. सत्ता जाने के बाद जो उनको राजनीति दिख रही है. उन्होंने कहा कि आज रमन सिंह अपनी टिकट की चिंता खुद कर लें. 15 साल राज करने के बाद अपने चेहरे को मुख्यमंत्री का चेहरा बताने की ज़रूरत पड़ रही है. उन्हें खुद का आंकलन करना चाहिए.

भाजपा के 20 दिन के आयोजनों को लेकर मरकाम ने कहा कि 7 साल में मोदी सरकार के पास कोई उपलब्धि नहीं है. सभी सरकारी सम्पतियों को बेचने का काम कर रहे हैं. 14 करोड़ लोगों को रोजगार मिलने था, 23 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे चले गए, 97 प्रतिशत लोगों की आमदनी आधी हो गई है. बीजेपी आंदोलनों को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा जब भी चुनाव नजदीक आता हैं, सामाजिक सौहाद्र बिगड़ने की कोशिश करती है. आज भाजपा 15 साल में सरकार में रही जो प्रकरण वो बता रहे हैं सभी उन्ही के कार्यकाल के प्रकरण है.

अमरजीत भगत ने भी साधा भाजपा ने साधा निशाना

वहीं एनसीआरबी रिपोर्ट पर कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर साधा निशाना कहा कि अंतराष्ट्रीय हंगर रिपोर्ट में भारत से बेहतर रिपोर्ट छोटे देशों का है. छत्तीसगढ़ के मुकाबले अन्य कई राज्य होंगे, जिसमें अपराध का ग्राफ ज्यादा होगा. पहले उसका अध्ययन कर लें फिर विपक्ष से बात करें. छत्तीसगढ़ में जितना काम हुआ है, उतना किसी राज्य में नहीं हुआ.