सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आगामी विधानसभा चुनाव में 75 प्लस सीट लाने का दावा किया है. उन्होंने संभागीय सम्मेलनों का जिक्र करते हुए कहा कि मिशन 2023-24 के लिए कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ-साथ सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराने के लिए आयोजन किया जा रहा है.
मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकर्ताओं के माध्यम से हम जनता तक पहुँचेंगे. प्रदेश में भाजपा के 15 साल और केंद्र के नौ साल की नाकामियों को हम कार्यकर्ताओं को बताते हैं. अभी चार संभाग में संभागीय सम्मेलन होना बाक़ी है. कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन बिलासपुर और दुर्ग में आयोजन होना है. कल बिलासपुर में और 8 जून को दुर्ग में संभागीय सम्मेलन का आयोजन होगा. रायपुर और सरगुजा संभाग में भी संभागीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
15 जून तक 5 संभागों में होने वाले सम्मेलनों में प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत संगठन और कार्यकर्ता शामिल होंगे.