हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी के राजीव भवन में पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने फोन पर सांसदों, विधायको, जिला अध्यक्षों से बातचीत की. कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे मदद और राहत कार्यो की स्थिति की फोन पर ही जानकारी ली. मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में स्थिति अच्छी है. सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट करवाना है.
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कोरोना की वजह से जारी लॉकडाउन को लंबा समय हो गया. घर में रहकर ही छत्तीसगढ़ की जनता की सेवा संगठन के माध्यम से कर रहे है. सभी जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यकर्ता द्वारा लोगों की सेवा की जा रही है. सरकार भी अपने स्तर पर बेहतर काम कर रही है. हमारे यहां के मजदूर जो अन्य राज्यों में फंसे है, उन तक सहायता लगातार पहुंचाई जा रही है.
उन्होंने कहा कि जिनका राशन कार्ड नहीं है, उनको राशन दिया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में स्थिति अच्छी है. 23 जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है. गरीब और मजदूर वर्ग के गांव के लोगों को काम दिया जा रहा है. सभी नियमों का लोग पालन कर रहे है. रिजर्व बैंक ने भी छत्तीसगढ़ की तारीफ की है. प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा लोगों का टेस्ट हो यह हमारी सरकार की प्राथमिकता में है.