सुप्रिया पांडेय, रायपुर। भाजपा जहां असफल होती है, वे अपने सरकारी विंग को पीछे लगा देती है. जहां विपक्ष की सरकार है, उसे अस्थिर करने का प्रयास करती है, मगर भारतीय जनता पार्टी के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे. यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ईडी और आईटी की छापामार कार्रवाई को लेकर दिए गए बयान का समर्थन करते हुए कही.
मोहन मरकाम ने वहीं यूक्रेन में फंसे बच्चों को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मोदी जी से देश संभल जाता तो आज 20 हजार मेडिकल के स्टूडेंट यूक्रेन में फंसे न होते, वे उन्हें तत्काल ले आते, लेकिन ये आपदा में भी अवसर तलाश रहे हैं. 20,000 की टिकट को 70,000 और डेढ़ लाख में बेचा जा रहा है. अगर सचमुच में छात्रों की प्रति इनकी इतनी हमदर्दी है, या संवेदना है, तो तत्काल वहां पर फंसे हुए मेडिकल छात्रों की वापसी कराए.
वहीं राज्यसभा चुनाव को लेकर कहा कि यह हाईकमान तय करता है, हाईकमान जो भी दिशा-निर्देश संगठन को देगा, उस पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा संगठन चुनाव को लेकर मोहन मरकाम ने कहा कि सभी प्रभारी, जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक होगी. चुनाव को लेकर जो भी दिशा निर्देश होंगे, उस पर अमल करेंगे. मुख्यमंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक