रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा बस्तर में मां दंतेश्वरी की धरती पर की गई असंयमित बयानबाजी को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सीधे-सीधे छत्तीसगढ़ की जनता और 2018 के विधानसभा चुनावों के जनादेश का अपमान निरूपित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कि छत्तीसगढ़ में जनता के विश्वास से कांग्रेस ने जनादेश अर्जित किया है. भाजपा को जनता ने ख़ारिज कर दिया है.
मोहन मरकाम ने कहा कि डी पुरंदेश्वरी का बयान राज्य की जनता के जनादेश का अपमान है. छतीसगढ़ भाजपा की प्रभारी ने इस पर थूकने की जो बात की है, उसका सीधे सीधे मतलब यह है कि छतीसगढ़ की सोच संस्कृति और स्वाभिमान से भाजपा नफरत करती है.
छत्तीसगढ़ की जनता ने अपना विश्वास भरोसा जिस सरकार को सौंपा है, उस पर ये थूकने की बात कर रहे हैं. सच तो यह है कि जो दिमाग़ में होता है, वही ज़बान पर आता है. भारतीय जनता पार्टी की प्रभारी ने लोकतांत्रिक ढंग से चुनी सरकार के बारे में थूक कर बहा देने जैसे शब्दों का प्रयोग कर भारत के लोकतंत्र के प्रति भी अविश्वास और नफरत दिखाया है, उनका यह बयान देश के संविधान का भी अपमान है.
मोहन मरकाम ने कहा कि जनता का विश्वास उसकी आस्था दिल से जुड़ी है और छत्तीसगढ़ की जनता ने अपने दिल से कांग्रेस पर भरोसा जताया है. छत्तीसगढ़ की सरकार उस पर खरी उतर रही है. छत्तीसगढ़ की अस्मिता पहचान और स्वाभिमान को संजोकर गांव, गरीब, किसान, मजदूर और जंगलों में रहने वालों के साथ मिलकर कांग्रेस की सरकार ने नवा छत्तीसगढ़ को दिल से गढ़ा जा रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पिछले पंद्रह साल में भाजपा ने दिमाग़ से छत्तीसगढ़ में राज तो किया और छत्तीसगढ़ के दिल को रौंदा. अब छत्तीसगढ़ के लोग सच्चाई बखूबी समझ गए हैं. भाजपा छत्तीसगढ़ की जनता पर थूके या रौंदे, छत्तीसगढ़ के लोग बीजेपी को समझ चुके हैं. बीजेपी को उसकी सही जगह दिखा चुके हैं और दिखाते रहेंगे. यही छत्तीसगढ़ का संकल्प है. यही छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान है.