राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की राऊ विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक मधु वर्मा को हार्ट अटैक के दौरान साहसिक कार्रवाई कर जान बचाने वाले विशेष सुरक्षा बल (SSF) के सिपाही अरुण सिंह भदौरिया को राज्य सरकार ने ‘डबल इनाम’ देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने सिपाही को 50 हजार रुपये की नकद पुरस्कार राशि के साथ ही आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने पर मुहर लगा दी। यह फैसला विधायक की जान बचाने वाली उस त्वरित CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रक्रिया की सराहना के रूप में लिया गया है, जो न केवल सिपाही की प्रशिक्षित क्षमता को दर्शाता है, बल्कि पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी स्थापित करता है।
यह है पूरी घटना
20 सितंबर 2024 को इंदौर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान विधायक मधु वर्मा अचानक बेहोश हो गए। उनकी सांसें रुकने लगीं और हार्ट अटैक की आशंका होने पर मौके पर तैनात सिपाही अरुण सिंह भदौरिया ने बिना विलंब CPR शुरू कर दिया। उन्होंने तुरंत विधायक के सीने पर दबाव डालकर हृदय की धड़कन को पुनः चालू किया और सांस की आपूर्ति सुनिश्चित की। इस बीच, सिपाही ने विधायक के निजी सहायक (PA) को भी CPR में सहायता के लिए निर्देशित किया, जिससे स्थिति नियंत्रण में आ गई। सौभाग्य से, विधायक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया। इस घटना के बाद सिपाही अरुण सिंह भदौरिया का नाम पूरे राज्य में चर्चा का विषय बन गया।
READ MORE: इंदौर MY अस्पताल चूहा कांड: डीन और अधीक्षक भी दोषी, हाईकोर्ट में जांच कमेटी ने सबमिट की रिपोर्ट
28 सितंबर 2024 को जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव विधायक मधु वर्मा से उनके स्वास्थ्य का हाल जानने अस्पताल पहुंचे, तो उन्हें सिपाही की बहादुरी की पूरी कहानी पता चली। सीएम ने तुरंत सिपाही को बुलवाया और उनकी पीठ थपथपाते हुए सराहना की। उन्होंने कहा, “ऐसे सिपाही हमारे पुलिस परिवार का गौरव हैं। उनकी तत्परता ने न केवल एक विधायक की जान बचाई, बल्कि यह संदेश दिया कि हर पुलिसकर्मी एक जीवन रक्षक हो सकता है।” इसी दौरान सीएम ने सिपाही को 50 हजार रुपये नकद और आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का ऐलान किया, जिससे सिपाही का पूरा परिवार आनंद के सागर में डूब गया। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद मामला कैबिनेट स्तर पर पहुंचा। अब कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को औपचारिक मंजूरी मिली, और अब सिपाही अरुण सिंह भदौरिया को हेड कांस्टेबल के पद पर प्रमोट किया जाएगा। राज्य सरकार के गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें