भोपाल। सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज सीहोर जिले के भैरूंदा में आयोजित ‘ग्राम विकास सम्मेलन’ में सहभागिता की। इस मौके पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यमंत्री कमलेश पासवान भी मौजूद रहे। इस दौरान शिवराज सिंह ने सीएम की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि ‘मोहन यादव जी ने तो भैरूंदा की चांदी कर दी, बहुत अच्छा काम कर रहे’।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 500 किमी की नई पक्की सड़कों का शिलान्यास किया। साथ ही ग्राम सड़क सर्वेक्षण एवं प्लानिंग टूल और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत आवास सखी ऐप का शुभारंभ भी किया। इसके साथ उन्होंने 17 राज्यों के 100 सामुदायिक प्रबंधित प्रशिक्षण केंद्रों (CMTC) का उद्घाटन, सिंघदेव महिला किसान उत्पादन कम्पनी, सीधी-सिंगरौली अन्न प्रसंस्करण इकाई की सौगात दी।

इस अवसर पर 07 जिलों में उन्नत कृषि प्रसंस्करण ईकाई का उद्घाटन हुआ। प्रदेश के 05 नए ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थानों (RSETI) की स्थापना के लिए स्वीकृति दी गई। 12 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों के 14,552 कार्डधारी तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों के 52,818 संग्राहकों को 2.69 करोड़ रुपए की बोनस राशि और बांस मिशन योजनांतर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2.90 लाख बांस के पौधों की 1.04 करोड़ रुपए की अनुदान राशि का वितरण किया गया। सीएम ने स्व सहायता समूहों को 50 करोड़ रुपए की चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फण्ड) व 100 करोड़ रुपए के बैंक ऋण का अंतरण किया।

गरीब घायल के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हमारी सरकार गरीब और किसानों की सरकार है। यहां सभी को समान रूप से पात्रतानुसार सुविधाएं उपलब्ध है। गरीब एवं किसानों को प्राथमिकता से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सड़क दुर्घटना में कोई गरीब भी घायल होता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए सरकार हेलीकॉप्टर पहुंचाएगी। यदि मृत्यु हुई तो सरकार पार्थिव देह को उसके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेगी।

PM आवास योजना के लाभ से वंचित के लिए सर्वे चालू
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित लोगों को लाभान्वित करने के लिए आज से सर्वे चालू हो गया है। सभी पात्र व्यक्तियों के इस योजना का लाभ मिलेगा। क्षेत्र के विकास के लिए की गई घोषणाएं पूरी होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सीहोर जिले के भैरूंदा में ग्राम विकास सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री ने पीएमजीएसवाई-IV के अन्तर्गत 500 कि.मी. स्वीकृत सड़कों का शुभारंभ किया तथा स्व-सहायता समूहों के लिए 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश राशि का सिंगल क्लिक से अंतरण किया। साथ ही 8 प्र-संस्करण इकाइयों एवं 100 सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारंभ भी किया।

आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति
प्रदेश के 5 नए जिलों में आरसेटी प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना की स्वीकृति भी दी गई। कार्यक्रम में सीहोर जिले के 52818 तेंदूपत्ता संग्रहकों को 2 करोड़ 70 लाख रूपये बोनस राशि का वितरण तथा मध्यप्रदेश सरकार की बाँस मिशन योजना में 215 बाँस हितग्राहियों को 2 लाख 90 हजार बाँस पौधों की अनुदान राशि एक करोड़ 4 लाख 27 हजार रूपये का वितरण भी किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने बढ़ाया देश का गौरव
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का पूरी दुनिया में सम्मान है। उन्होंने देश का गौरव बढ़ाया है और दुश्मनों को करारा जवाब दिया है। दुश्मनों से उनका कहना है कि यदि आप गोली फेंकोगे तो हम गोला फेकेंगे। सीमा पर जवान और खेत पर किसान, दोनों का गौरव बढ़ा है।

किसानों को हर संभव सहायता दी जा रही है
सीएम ने कहा, हमारी सरकार इनके कल्याण के कार्य करती है। किसानों को हर संभव सहायता दी जा रही है। प्रदेश के किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी जायेगी। आज भैरूंदा से 8 खाद्य प्र-संस्करण इकाइयों का लोकार्पण किया गया है। प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी निरंतर कार्य हो रहा है।

आक्रांताओं के एक-एक चिन्ह को मिटाती जा रही हमारी सरकार
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आक्रांताओं के एक-एक चिन्ह को मिटाती जा रही है। भैरूंदा का नाम आक्रांताओं ने नसरुल्लागंज कर दिया था, जिसे बदलकर फिर भैरूंदा कर दिया गया है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए कई घोषणाएं भी की। विधानसभा बुदनी के चारों नगरीय निकायों के विकास के लिए 2-2 करोड़ रुपए दिए जाने की घोषणा की। कई नवीन मार्ग भी स्वीकृत किए।

“मोहन तुम प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाते जाओ”
केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में कृषि एवं ग्रामों के विकास के लिए निरंतर कार्य किया जा रहे हैं। मुख्यमंत्री प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तो भैरूंदा वालों की चांदी कर दी है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कहा कि “मोहन तुम प्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर आगे बढ़ाते जाओ, प्रधानमंत्री मोदी का आशीर्वाद और मेरा साथ तुम्हारे साथ है।” क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार दोनों मिलकर काम करेंगी। प्रदेश में और भी सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे।

पीएम आवास योजना में 4 शर्तें समाप्त
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से जो भाई-बहन छूट गए हैं, उनके लिए आज से सर्वे चालू हो रहा है, जो आगामी 6 माह में पूरा कर लिया जाएगा। अब सरकार ने इस योजना में 4 शर्तों को समाप्त कर दिया है।

मसूर, उड़द और तुवर भी एमएसपी पर खरीदे जाएंगे
पहले जिनके पास फोन थे, मोटरसाइकिल या स्कूटर था, 10 हजार से अधिक मासिक आमदनी थी, ढाई एकड़ सिंचित अथवा 5 एकड़ तक असिंचित जमीन थी, उन्हें योजना में पात्रता नहीं थी। अब इन शर्तों को हटा दिया गया है। अब 15 हजार रूपये तक मासिक आमदनी वालों को भी योजना में पात्रता होगी। मूंग और सोयाबीन के बाद अब मसूर, उड़द और तुवर भी एमएसपी पर खरीदे जाएंगे।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m