Mohan Yadav MP New CM: बीजेपी ने मध्यप्रदेश में सीएम पद पर नाम का ऐलान कर दिया है. मोहन यादव (Mohan Yadav MP New CM) राज्य के अगले सीएम होंगे. भोपाल में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने मोहन यादव का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है. इस तरह तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. इसी बीच शिवराज सिंह चौहान सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके पहले शिवराज सिंह समेत अन्य नेताओं ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट कर मोहन यादव को बधाई दी है.
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “…यह सिर्फ भाजपा ही है जो एक छोटे से कार्यकर्ता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी देती है…मैं इस नए दायित्व के लिए आभार व्यक्त करता हूं… निश्चित रूप से इस विकास के कारवां को हम आगे बढ़ाएंगे।”
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”कर्मठ साथी मोहन यादव को भाजपा विधायक दल की बैठक में मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री मनोनीत किये जाने पर हार्दिक बधाई. मुझे विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में आप मध्यप्रदेश को प्रगति एवं विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे तथा जनकल्याण के क्षेत्र में नये कीर्तिमान रचेंगे. इस नई जिम्मेदारी के लिए बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं.”
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने X पर कहा, ”डॉ. मोहन यादव जी को मुख्यमंत्री बनने की बधाई. भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का इस शानदार चयन के लिए अभिनंदन, यही भाजपा की विशेषता है. भाजपा का एक जमीनी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचा. सबको बहुत-बहुत बधाई. जय श्री महाकाल.”
BIG BREAKING: नरेंद्र सिंह तोमर बने मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर, जानिए पार्षद से लेकर अब तक का उनका सफर
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर कहा, ”भाजपा विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण विधानसभा से बीजेपी विधायक डॉ मोहन यादव को विधायक दल के नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ. पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वर्णिम व विकसित राज्य बनने के साथ ही जनकल्याण के नये कीर्तिमान गढ़ेगा.”
BIG BREAKING: जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल बने मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम
बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं इंदौर-1 से नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने भी उन्हें बधाई दी है. उन्होंने लिखा, उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ मोहन यादव जी को भाजपा मध्यप्रदेश विधायक दल का नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन एवं आपके नेतृत्व में भाजपा सरकार प्रदेश में उन्नति, समृद्धि और प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी, इसका पूर्ण विश्वास है.”
MP New CM Mohan Yadav: मोहन यादव को सीएम बनाकर BJP ने चौंकाया: कितने पढ़े-लिखें हैं एमपी के नए मुख्यमंत्री ? जानिए अबतक का राजनीतिक सफर
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “…विधायक दल की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने विधायक दल के नए नेता के रूप में मोहन यादव का नाम प्रस्तावित किया. नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रह्लाद पटेल और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रस्ताव का समर्थन किया…”
मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा, “मोहन यादव बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं… उनको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.”
CM बनने के बाद मोहन यादव ने केंद्रीय नेतृत्व का जताया आभार, कहा- अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने का करूंगा प्रयास
मोहन यादव के मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “मोहन यादव बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं… वे ज़मीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता हैं. मध्य प्रदेश की विकास यात्रा को वे निश्चित रूप से और आगे बढ़ाने का काम करेंगे.”
BIG BREAKING: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जानिए छात्र राजनीति से CM बनने तक सफर
मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव के घर पर जश्न मनाया जा रहा है. मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव की बहन ने कहा, “भगवान महाकाल का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है. बहुत खुशी की बात है. उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है…निश्चित रूप से आज उसी संघर्ष का परिणाम मिला है.” वहीं मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री चुने जाने पर मोहन यादव के पिता पूनम चंद यादव ने कहा, “बहुत अच्छा लग रहा है…” मोहन यादव के बेटे ने कहा, ‘बहुत खुशी हो रही है…’ पत्नी ने कहा, “भगवान महाकाल का आशीर्वाद है, पार्टी का आशीर्वाद है। बहुत खुशी की बात है. उन्होंने संघर्ष भी बहुत किया है…निश्चित रूप से आज उसी संघर्ष का परिणाम मिला है.”
विंध्य के कद्दावर नेता राजेंद्र शुक्ला बने MP के उप मुख्यमंत्री, जानिये उनका राजनीतिक सफर
BIG BREAKING: मोहन यादव बने मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री, जानिए छात्र राजनीति से CM बनने तक सफर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक