डायरेक्टर अंथनी जोसेफ की फिल्म ‘थुडक्कम’ (Thudakkam) से एक्ट्रेस विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. वहीं, अब इंडस्ट्रि में कदम रखने के लिए साउथ के सुपरस्टार और मलयालम फिल्मों के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल (Mohanlal) ने अपनी बेटी को शुभकामनाएं दीं हैं.

मोहनलाल ने शेयर किया पोस्ट

बता दें कि मोहनलाल (Mohanlal) ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए प्यार भरा नोट लिखा है. इस पोस्ट में एक्टर ने लिखा- “प्रिय मायाकुट्टी, मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम्हारी पहली फिल्म ‘थुडक्कम’ इतनी खूबसूरत हो कि तुम्हें सिनेमा से प्यार हो जाए. इस फिल्म के डायरेक्टर और लेखक अंथनी जोसेफ हैं. इस पोस्ट पर फैंस ने विस्मया को उनके नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

Read More – विदेशी शादी के चक्कर में फंसा जस्सी, Son of Sardaar 2 का मजेदार टीजर जारी …

पहले से लेखक हैं विस्मया

विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) की बात करें तो वो एक्टिंग से पहले एक लेखिका के रूप में पहचानी जाती हैं. उनकी ‘Grains of Stardust’ नाम की एक किताब भी पब्लिश हो चुकी है. वहीं, अब वो एक्टिंग में भी नाम कमाने के लिए इंडस्ट्रि में आ गई हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि विस्मया मोहनलाल (Vismaya Mohanlal) के भाई प्रणव मोहनलाल (Praveen Mohanlal) भी एक मलयालम एक्टर हैं. वो पहले ही अपनी एक्टिंग से एक अच्छी पहचान बना चुके हैं.