मिशन चंद्रयान-3 की टीम टीम में पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के मूल निवासी मोहित शर्मा भी शामिल रहे हैं. चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद मोहित के घर-परिवार में खुशी छाई हुई है.
23 अगस्त से अब तक बधाई लोग बधाई देने आ रहे हैं. पूरे गांव में खुशी का माहौल है. सभी को मोहित पर गर्व है.
पंजाब के खन्ना के धमोट गांव के मोहित चंद्रयान-3 की टीम में शामिल थे. सफल लैडिंग के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. गांव के लोग व रिश्तेदार बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. मोहित के गांव वापस आने पर गांव में उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है.
वहीं मोहित के पिता रजिंदर कुमार ने बाताया कि, चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट अमहदाबाद से शुरू हुआ था. इसरो के इस कारनामे के बाद से हर तरफ से बधाई मिल रही है. मोहित शर्मा 2019 में इसरो में सेलेक्ट हुए थे और 2020 में इसरो ज्वाइन किया था.
भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है. 23 अगस्त को शाम को 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा गया. लैंडर विक्रम की सफल लैंडिंग के बाद भारत का नाम अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास में दर्ज हो गया. क्योंकि ये पहली बार है जब पूरी दुनिया का कोई देश ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखा है. इस गर्व के मौके पर पंजाब के लोगों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है और वो दिल से खन्ना के लाल मोहित शर्मा को बधाई दे रहे हैं. वहीं मिशन को सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की पूरी टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की थी. इस दौरान उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा कि इस मिशन के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.
- नहीं देखी होगी ऐसी प्री-वेडिंग और शादीः राधा-कृष्ण की थीम पर हुई मैरिज ने बटोरी सुर्खियां, VIDEO देख आप भी कहेंगे वाह
- बगहा में बड़ा हादसा, नदी में पत्थर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, 20 लोग थे सवार
- Rajasthan News: होटल के पीछे बने कमरे में चल रही थी जुए की फड़, पुलिस ने 31 गिरफ्तार
- CG CRIME : लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लाखों की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार
- कैमरे में कैद हुआ मौत का मंजर: ठंड ने ली अधेड़ की जान, 10 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा