मिशन चंद्रयान-3 की टीम टीम में पंजाब के लुधियाना जिले के खन्ना के मूल निवासी मोहित शर्मा भी शामिल रहे हैं. चंद्रयान-3 के सफल लैंडिंग के बाद मोहित के घर-परिवार में खुशी छाई हुई है.
23 अगस्त से अब तक बधाई लोग बधाई देने आ रहे हैं. पूरे गांव में खुशी का माहौल है. सभी को मोहित पर गर्व है.
पंजाब के खन्ना के धमोट गांव के मोहित चंद्रयान-3 की टीम में शामिल थे. सफल लैडिंग के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. गांव के लोग व रिश्तेदार बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं. मोहित के गांव वापस आने पर गांव में उनके स्वागत की तैयारियां की जा रही है.
वहीं मोहित के पिता रजिंदर कुमार ने बाताया कि, चंद्रयान-3 प्रोजेक्ट अमहदाबाद से शुरू हुआ था. इसरो के इस कारनामे के बाद से हर तरफ से बधाई मिल रही है. मोहित शर्मा 2019 में इसरो में सेलेक्ट हुए थे और 2020 में इसरो ज्वाइन किया था.
भारत ने अंतरिक्ष में इतिहास रच दिया है. 23 अगस्त को शाम को 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा गया. लैंडर विक्रम की सफल लैंडिंग के बाद भारत का नाम अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास में दर्ज हो गया. क्योंकि ये पहली बार है जब पूरी दुनिया का कोई देश ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखा है. इस गर्व के मौके पर पंजाब के लोगों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो गया है और वो दिल से खन्ना के लाल मोहित शर्मा को बधाई दे रहे हैं. वहीं मिशन को सफल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो की पूरी टीम को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की थी. इस दौरान उन्होंने अपने एक संबोधन में कहा कि इस मिशन के बाद हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है.
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा