Mohit Sharma Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। मोहित ने साल 2015 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था, पिछले कुछ वर्षों से मुख्य रूप से आईपीएल के जरिए ही पेशेवर क्रिकेट से जुड़े हुए थे। हालांकि आगामी सीजन के लिए होने वाले प्लेयर ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज़ कर दिया, जिसके बाद 35 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ ने अपने क्रिकेट करियर को विराम देने का फैसला लिया।

मोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा और भावुक नोट लिखकर अपने फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा से शुरू हुआ उनका यह सफर टीम इंडिया की जर्सी पहनने और फिर आईपीएल में खेलने तक पहुंचा, जो उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन का विशेष रूप से धन्यवाद किया और अनिरुद्ध सर के मार्गदर्शन को अपने करियर का अहम हिस्सा बताया।

मोहित ने लिखा कि अनिरुद्ध सर ने हर मोड़ पर उनका साथ दिया और उनका भरोसा हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा बना। इसके साथ ही उन्होंने बीसीसीआई, अपने सभी कोचों, साथी खिलाड़ियों, आईपीएल फ्रेंचाइजी, सपोर्ट स्टाफ और दोस्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी पत्नी का भी खास तौर पर धन्यवाद किया और लिखा कि उनकी पत्नी ने हमेशा उनके भावनात्मक उतार-चढ़ाव और मुश्किल हालात में उनका साथ दिया।

मोहित ने धोनी की कप्तानी में खेला था विश्व कप

मोहित शर्मा टीम इंडिया की ओर से 2014 टी20 वर्ल्ड कप और 2015 वनडे विश्व कप में शामिल रहे। धोनी की कप्तानी में उन्हें नई गेंद और डेथ ओवर्स दोनों में मौके मिले, जिनमें उन्होंने अपने प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीता। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 26 वनडे मैचों में 31 विकेट लिए और 4/22 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वहीं, टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 8 मुकाबलों में 6 विकेट हासिल किए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भले ही मोहित का करियर लंबा न रहा, लेकिन उन्होंने अपने छोटे से सफर में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ी इकाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

IPL में बेहद प्रभावशाली रहा मोहित शर्मा का करियर

आईपीएल में मोहित शर्मा का करियर बेहद प्रभावशाली रहा। वे चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के लिए खेले और कुल 120 मैचों में 134 विकेट अपने नाम किए। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ उनके शुरुआती सीजन बेहद सफल रहे और वे 2014 में पर्पल कैप की रेस में भी शामिल थे। 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने शानदार वापसी की और अपनी डेथ बॉलिंग और ऑफ-कटर की कला से फिर से सभी का ध्यान खींचा।

मोहित शर्मा के रिटायरमेंट के साथ भारतीय क्रिकेट एक शांत, विनम्र और मेहनती तेज़ गेंदबाज़ को विदाई दे रहा है। उनका करियर इस बात का उदाहरण है कि निरंतर मेहनत, अनुशासन और समर्पण से खिलाड़ी किस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकता है। मोहित ने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन हर बार अपने खेल से उन्होंने वापसी साबित की। उनके इस नए जीवन अध्याय के लिए क्रिकेट जगत और फैंस की ओर से ढेरों शुभकामनाएं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H