फिल्म निर्माता मोहित सूरी (Mohit Suri) ने हाल ही में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिर से वापसी की अफवाहों को खारिज कर दिया है. मोहित का कहना है कि एक्ट्रेस के साथ कोलैबोरेशन का उसका कोई प्लान नहीं हैं. मोहित सूरी (Mohit Suri) ने बताया कि उन्होंने महीनों से अभिनेत्री से बात तक नहीं की है.

बता दें कि मोहित सूरी (Mohit Suri) ने कहा कि ” उनके साथ कोलैबोरेशन की कोई प्लान फिलहाल नहीं है. मैंने एक लंबे समय से उनसे बात भी नहीं की है.” मोहित सूरी (Mohit Suri) ने यह भी बताया कि श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) इस समय एकता कपूर (Ekta Kapoor) के बैनर तले एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं और वह इसके निर्देशक नहीं हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि वो अनिल बर्वे की फिल्म में नजर आने वाली हैं.
हालांकि, मोहित सूरी (Mohit Suri) ने फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ नहीं बताया है. इस बारे में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने भी कुछ नहीं कहा है. फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि मोहित सूरी (Mohit Suri) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने पहले कई फिल्मों में साथ काम किया है. आशिकी 2 (2013), एक विलेन (2014) और हाफ गर्लफ्रेंड (2017) में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ही लेड एक्ट्रेस थीं.