Mohla Manpur News: फोन करने के नाम पर मोबाईल लेकर भगने वाले दो शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक मोहला मानपुर अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन करें के मार्ग दर्शन में निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के कुशल नेतृत्व में लगातार थाना क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखते हुए कार्यवाही की जा रही है.
इसी तारतम्य में 13.04.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि दो व्यक्ति सस्ते कीमत पर मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना प्राप्त होने पर हमराह गवाह तथा स्टाफ के मौके पर जाकर आरोपी भावेश रिमूलकर उर्फ तलवार तथा खेमराज निषाद को घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब दे रहे थे.
आरोपियों को हिकमत अमली से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने एक साथ मिलकर मोटर सायकल से मोहला, खड़गांव मानपुर, अं.चौकी क्षेत्र के बाजार, कॉलेज, घनी आबादी क्षेत्रों में आम लोगों का 11 नग अलग अलग कम्पनियों का मोबाईल को चोरी करना अपराध जुर्म स्वीकार किया तथा उक्त मोबाईल को आपस में बटवारा कर अपने अपने हिस्से में मिले मोबाईल को अपने अपने कब्जे में रखना बताया.
आरोपी भावेश टेम्भुरकर उर्फ तलवार के पेश करने पर 6 नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल टच स्कीन पुरानी इस्तेमाली जुमला कीमती 80,000/-रू तथा आरोपी खेमराज निषाद के पेश करने पर 5 नग विभिन्न कम्पनियों के टच स्कीन पुरानी इस्तेमाली मोबाईल जुमला कीमती 60,000/- रू तथा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल बिना नंबर हीरो सुपर कीमती 40,000/-रू कुल 1,80,000/- रू को पृथक पृथक समक्ष गवाहान के मुताबिक प्राप्ती पत्रक के जानकर वजह सबूत में कब्जा पुलिस लिया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Bihar News: जेडीयू एमएलसी संजय सिंह के आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- Hansita Abhilipsa Case: सेक्स ट्रैफिकिंग और झूठी पहचान के रहस्यमय जाल का खुलासा…
- Ahmadiyya Muslim: पाकिस्तान में अहमदिया मुस्लिमों पर अत्याचार, 70 साल पुरानी मस्जिद को किया जमींदोज, आखिर अहमदियों को अपना क्यों नहीं मानते मुसलमान
- Delhi Assembly Elections 2025: AAP को अग्रवाल समाज का समर्थन, अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद किया ऐलान
- चम्पावत लिखेगा विजय का नया इतिहास, प्रदेश में बने ट्रिपल इंजन की सरकार, सीएम धामी का बड़ा बयान