मोकामा की हॉट सीट पर अनंत सिंह चल रहे है आगे
पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद अहम साबित होने जा रहा है। आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणाम घोषित होंगे। राज्य की हर सीट पर राजनीतिक दलों की सांसें थमी हुई हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में है पटना जिले की मोकामा विधानसभा सीट, जहां मुकाबला पूरी तरह हाई-वोल्टेज बन चुका है। यहां जदयू के प्रत्याशी अनंत सिंह और राजद की उम्मीदवार पूर्व सांसद वीणा देवी आमने-सामने हैं।
मोकामा बनी ‘हॉट सीट’
पूर्व सांसद वीणा देवी जो कि मुंगेर के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं ने जब मोकामा से अपना नामांकन दाखिल किया तो इस सीट का राजनीतिक तापमान और बढ़ गया। नामांकन के दौरान उनके साथ सूरजभान सिंह और हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद थे। पूरे इलाके में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
मुकाबले का केंद्र बन गई
वीणा देवी पहले भी मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुकी हैं और उनका राजनीतिक अनुभव उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है। उनके मैदान में उतरने से अब यह सीट सिर्फ स्थानीय नहीं रही, बल्कि राज्य स्तरीय मुकाबले का केंद्र बन गई है।
अनंत सिंह मोकामा पर काबिज
दूसरी ओर अनंत सिंह जो पिछले 20 वर्षों से मोकामा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, इस बार भी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रहे हैं। उनके समर्थक पहले से ही जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। शहर में जगह-जगह बधाई बैनर और पोस्टर लगाए जा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि मोकामा में विकास और नेतृत्व का पर्याय सिर्फ अनंत सिंह हैं।
पूरा भरोसा जताया
अनंत सिंह ने जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा है और इस बार पार्टी ने उन पर पूरा भरोसा जताया है। वहीं राजद की ओर से वीणा देवी को उतारकर महागठबंधन ने सीधा मुकाबला बनाने की रणनीति अपनाई है। इस टक्कर ने मोकामा को पूरे बिहार की सबसे चर्चित सीटों में शुमार कर दिया है।
जनता करेगी फैसला
सूरजभान सिंह ने कहा कि “चुनाव में जीत या हार का फैसला जनता करती है और हम जनता के निर्णय का सम्मान करेंगे। उन्होंने दावा किया कि इस बार मोकामा की जनता बदलाव चाहती है और वह राजद प्रत्याशी वीणा देवी के पक्ष में एकजुट है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

