पटना। बिहार के मोकामा में गुरुवार को चुनावी माहौल के बीच बड़ी घटना सामने आई है। जनसुराज के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया, जिसमें राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि दुलारचंद यादव जनसुराज प्रत्याशी के साथ चुनाव प्रचार में शामिल थे और मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मोकामा के घोसवारी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। जनसुराज के नेताओं का आरोप है कि यह हमला अनंत सिंह के समर्थकों ने किया। जनसुराज के मुताबिक, पीयूष प्रियदर्शी का काफिला उस समय अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे चल रहा था। अचानक अनंत सिंह के समर्थक अपनी गाड़ियों से बाहर निकले और लाठी-डंडों और हथियारों से हमला कर दिया।
लगभग 10 गाड़ी शामिल थीं
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रियदर्शी के काफिले में लगभग 10 गाड़िया शामिल थीं। जब दोनों काफिले आमने-सामने आए, तभी अनंत सिंह के समर्थकों ने पीयूष प्रियदर्शी की गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़ शुरू कर दी। कई वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए और भगदड़ मच गई।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
इसी बीच जब दुलारचंद यादव ने देखा कि प्रियदर्शी पर हमला हो रहा है, तो वे गाड़ी से बाहर निकले और स्थिति को संभालने की कोशिश की। तभी हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
गाड़ियों को नुकसान पहुंचा
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर कई गाड़ियों को नुकसान पहुँचा है और कुछ लोगों के घायल होने की भी सूचना है। जनसुराज पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि दुलारचंद यादव पार्टी के आधिकारिक सदस्य नहीं थे, लेकिन वे मोकामा से जनसुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के चुनाव अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहे थे। पार्टी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और चुनावी प्रक्रिया को डर और हिंसा के माध्यम से प्रभावित करने की कोशिश की गई है. स्थानीय प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं और क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि माहौल को नियंत्रित किया जा सके।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

