पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। गुरुवार को जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ, जिसमें उनके करीबी समर्थक और पूर्व राजद नेता दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात घोसवारी थाना क्षेत्र में हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है।

आमने-सामने आए दो काफिले

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब पीयूष प्रियदर्शी का काफिला मोकामा से गुजर रहा था, तभी सामने से बाहुबली नेता अनंत सिंह का काफिला आ गया। दोनों काफिले आमने-सामने आते ही समर्थकों के बीच नारेबाज़ी शुरू हो गई और मामला देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से हमला किया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए। इसी दौरान दुलारचंद यादव ने बीच-बचाव की कोशिश की, तभी उन्हें नजदीक से गोली मार दी गई। गोली लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई।

हम पर भी हमला हुआ

घटना के बाद अनंत सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उनकी गाड़ियों पर भी हमला हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सूरजभान सिंह की साजिश है। अनंत सिंह ने कहा हम प्रचार के लिए निकले थे। हमारी 40 गाड़ियां आगे निकल चुकी थीं, 10 पीछे थीं। तभी कुछ लोगों ने नारेबाज़ी शुरू की और हमला कर दिया। दुलारचंद पहले सूरजभान के साथ था, वही सब करा रहा है।

दुलारचंद पर केस है दर्ज

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुलारचंद यादव पटना के टाल क्षेत्र का कुख्यात अपराधी रह चुका था। उस पर जमीन कब्जा, रंगदारी वसूली, फायरिंग और धमकी जैसे कई मामलों में केस दर्ज थे। साल 2019 में तत्कालीन एएसपी लिपि सिंह ने उसकी गिरफ्तारी भी की थी। हालांकि हाल के दिनों में वह जन सुराज प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के साथ राजनीतिक रूप से सक्रिय था।

अनंत सिंह की तरफ से मिल रही थी धमकी

मृतक के चचेरे पोते रविरंजन कुमार ने मीडिया को बताया कि अनंत सिंह की ओर से लगातार धमकियां मिल रही थीं। उन्होंने दावा किया कि हमले में 15 से 20 लोग शामिल थे, जिन्होंने गोली मारने के बाद गाड़ी भी चढ़ा दी। रविरंजन ने कहा हम डर की वजह से तुरंत वहां नहीं जा सके। दादा को पहले से टारगेट किया गया था। इस घटना पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है, ऐसे वक्त में हिंसा बेहद निंदनीय है। मोकामा की घटना दुखद है, और अगर पीड़ित पक्ष आवेदन देगा तो निष्पक्ष कार्रवाई होगी। नीरज कुमार ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस जांच शुरू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं जन सुराज पार्टी ने सफाई देते हुए कहा कि दुलारचंद पार्टी सदस्य नहीं थे,बल्कि वे स्वेच्छा से समर्थन कर रहे थे। इधर, राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गया है जहां एक ओर अनंत सिंह सूरजभान पर हमला कराने का आरोप लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर जन सुराज पार्टी इसे एनडीए समर्थकों की हिंसा बता रही है।

इलाके में तनाव, पुलिस अलर्ट पर

फिलहाल मोकामा और घोसवारी इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और हालात पर निगरानी रखी जा रही है। जांच टीम हमले के फुटेज और कॉल डिटेल्स खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।